कल्कि 2898 AD का ट्रेलर है दमदार…कैसा है अमिताभ बच्चन और प्रभास का किरदार?
कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से सजी ये फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज होगी. आइए करते हैं ट्रेलर का रिव्यु
मुंबई. मोस्ट अवेटेड मूवी कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टार्स नज़र आएंगे. एक तरफ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इसमें फिल्म में महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ साउथ के सुपर स्टार कमल हासन और प्रभास भी नज़र आएंगे वहीं दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी नज़र आएंगी.
कैसा है ट्रेलर?
लगभग 2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर देखकर लगता है कि इस फिल्म में वीएफएक्स पर काफी ध्यान दिया गया है. वैसे शुरूआत में ट्रेलर देखकर कुछ ख़ास समझ नहीं आता है. सब कुछ बड़ा उलझा नज़र आता है.
फिर जब अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है तो उन्हें एक्शन वाले अवतार में देखकर अच्छा लगता है. डायरेक्टर नाग अश्विन ने अमिताभ बच्चन के लुक पर और उनके किरदार पर काफी मेहनत की है वहीं कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर में प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी भी प्रभावित करते हैं जबकि ट्रेलर के आखिर में दिखे कमल हासन भी शानदार अंदाज में नज़र आते हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
कुल मिलाकर ट्रेलर देखकर इस फिल्म की कहानी का कुछ अंदाजा नहीं लगता है. कभी लगता है कि इस फिल्म की कहानी भगवान कल्कि के होने वाले अवतार पर आधारित है तो कभी लगता है अच्छाई पर बुराई की जीत का फिल्मी फॉर्म्यूला नए अंदाज में अपनाया गया है.
कल्कि 2898 एडी के मेकर्स के मुताबिक इस फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर बनाया गया है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की अनोखी कहानी लगती है. लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है.
ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें-
सौ. वैजयंती नेटवर्क