आतंकवादियों ने धरती में जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर को जहन्नुम बना रखा है. केंद्र और राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी घाटी में आतंकवाद और आतंकियों का अंत नहीं हो पा रहा. जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक गैर कश्मीरी हिंदू की हत्या कर दी.
शोपियां में आतंकी हमला
शोपियां के छोटापोरा इलाके में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में 1 व्यक्ति की मौत और 1 शख्स घायल हो गया. दोनों ही कश्मीरी पंडित हैं. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश जारी है.
मृतक की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले का शिकार हुए दोनों युवक भाही है. मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति का नाम पिंटू कुमार है. दोनों भाई सेब के बाग में एक साथ काम करते थे।
आतंकवादी शोपियां में प्रवासी मजदूरों को शिकार बना रहे हैं. अगस्त महीने में अब तक 3 हमले हो चुके हैं.
16 अगस्त 2022- शोपियां में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट हत्या
12 अगस्त 2022- बांदीपोरा में बिहार निवासी मो. अमरेज की हत्या
4 अगस्त 2022- पुलवामा में बिहार निवासी मो. मुमताज की हत्या.
कब सुरक्षित होंगे कश्मीरी पंडित?
पिछले 26 दिन में 10 आतंकी घटनाएं हुई थीं. घाटी से प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो चुका है. टारगेट किलिंग को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की बात तो हर बात कहती है, लोगों की सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया था लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं रहा. ऐसे में बड़ा सवाल है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग कब रुकेगी और आतंक का अंत कब होगा?