केंद्रीय विद्यालयों में अब बाल-वाटिका से होंगे एडमिशन…जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय विद्यालयों में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का असर दिखने लगे हैं. प्राइमरी लेवल पर बाल-वाटिका के जरिए एडमिशन इसी साल से केंद्रीय विद्यालयों में शुरु हो गए हैं। बाल- वाटिका के लिए फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भरकर रजिस्ट्रेशन कैसे किया जा सकता है, आइए जानते हैं.
केंद्रीय विद्यालयों में इस साल से बाल- वाटिका के जरिए एडमिशन हो रहे हैं. देश के लगभग 450 केंद्रीय विद्यालयों से इसकी शुरुआत हो चुकी है.
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत एडमिशन
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को केंद्रीय विद्यालय ने लागू कर दिया है. बाल- वाटिका के लिए एडमिशन शुरु हो गए हैं. सभी फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे ।
केंद्रीय विद्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 3 से 4 साल तक के बच्चों के एडमिशन बाल वाटिका प्रथम के तहत होंगे जबकि दूसरे बाल वाटिका के तहत आयु सीमा 4 से 5 साल आयु सीमा है और बाल वाटिका- तृतीय के तहत 5 से 6 साल के बच्चों को एडमिशन मिलेगा
बाल वाटिका में बच्चों को प्ले ग्रुप लेवल पर दाखिल किया जाएगा. इसके बाद LKG और UKG की पढ़ाई होगी. इसके बाद ही बच्चे की छह साल की उम्र होने के बाद पहली क्लास में एडमिशन मिलेगा. ये प्रावधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किए गए हैं.
• बाल- वाटिका में आर. टी. ई का रिजर्वेशन रहेगा।
• सिंगल- गर्ल का कोटा नहीं रहेगा।
• जिस केंद्रीय विद्यालय में इस प्रासेस के तहत एडमिशन हो रहे हैं वहीं रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है ।
• ऑफिसियल लेटर में आपका अनुसूची भी लगाई हैं।
• बाल्- वाटिका का रजिस्टरेशन ऑनलाइन मोड में होगा
• स्कूल का समय आपका 3 घंटे का होगा और हफ्तें में 5 दिन रहेगा
• कोई भी यूनिफार्म बच्चें पहनकर आ सकते हैं.
प्राइवेट स्कूलों की तरह बच्चे अब केंद्रीय विद्यालय में 3 साल की उम्र से एडमिशन ले सकेंगे। प्राइवेट स्कूलों में ढाई से तीन साल की उम्र से नर्सरी में एडमिशन शुरू हो जाते हैं।
छोटी उम्र से बच्चे का स्कूल में दाखिला होने से वह अच्छी तरह स्कूल के बच्चों के साथ घुल मिल जाते हैं। प्राइवेट स्कूलों में होने वाले नर्सरी एडमिशन की तरह पहली बार केंद्रीय विद्यालय में भी कम उम्र से बच्चों का प्रवेश होगा लेकिन इसे नर्सरी अथवा पीसी नहीं बल्कि बाल वाटिका का नाम दिया गया है।
रिया नामदेव