केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से भारी तबाही…150 की मौत…मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की तैनाती
केरल में भारी बारिश की वजह से वायनाड जिले में 4 गांव मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में हुए लैंडस्लाइड से भीषण तबाही हुई है. अब तक लगभग 100 लोगों के शव मलबे से निकाले गए हैं जबकि सैकड़ों अभी भी फंसे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है. पीएम मोदी ने केरल के सीएम से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. आइए जानते हैं कि किस तरह से राहत बचाव का कार्य चल रहा है?
केरल के वायनाड में तेज बारिश से भारी तबाही हुई है. वायनाड जिले में देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड यानि भू-स्खलन की घटनाएं हुई। इसकी वजह से 4 गांव के बहने की ख़बर है। भारी बारिश में, पुल, सड़कें और गाड़ियां सब कुछ बह गईं।
भीषण लैंडस्लाइड, भयावह स्थिति
वायनाड जिले में 4 गांव मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में हुए लैंडस्लाइड से भीषण तबाही हुई है. मलबे से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि राहत बचाव कार्य के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मलबे में सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. उनको बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ, एसटीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही है. सेना को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 80 लोगों के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं और 120 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही हैं मुश्किलें
मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजे गए हैं लेकिन भारी बारिश की वजह से दोनों हेलिकॉप्टर घटना स्थल पर नहीं उतर सके इसलिए दोनो हेलीकॉप्टर वापस कोझिकोड लौट गए।
केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपए के मुआवज़े का एलान किया गया है. भारी बारिश की वजह से कई गांव बह गए सड़कें उजड़ गईं. वायनाड में हुई भीषण तबाही के बाद राज्य सरकार ने राज्य में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा की है।
प्रेसीडेंट और पीएम ने व्यक्त की संवेदना
वायनाड में घटित हुई प्राकृतिक आपदा पर प्रेसीडेंट द्रोपदी मुर्मु से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात करके पूरे मामले पर अपडेट लिया है. उन्होंने राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.