खेलो इंडिया: पहले अंडर 16 महिला हॉकी लीग शुरू, जानिए कितनी टीमों के बीच होगा मुक़ाबला?
स्पोर्ट्स डेस्क
देश में खेल प्रतिभाओं को ओलंपिक, कॉमनवेल्थ में जाने से पहले उनकी पूरी तैयारी आवश्यक है. इसी कड़ी में हाल ही में पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर -21 का आयोजन किया गया था, वहीं अब पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर -16 का आयोजन किया जा रहा है. यह खेलो इंडिया और हॉकी इंडिया की अच्छी पहल है।”
देश के पहले खेलो इंडिया अंडर 16 महिला हॉकी लीग का आयोजन आज यानि 16 अगस्त 2022 से किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि इसमें देशभर की कितनी टीमें भाग ले रही हैं और कुल कितने मैच खेले जाने है और इनामी धनराशि क्या है.
कितनी टीमों के बीच होगा मुक़ाबला?
अंडर 16 महिला हॉकी लीग के पहला चरण का आयोजन 16 से 23 अगस्त नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें देश भर की कुल 16 टीमें भाग लेंगी। पहले चरण में 300 खिलाड़ियों के बीच कुल 56 मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट के दौरान हर मैच प्रत्येक दिन सवेरे 6:30 बजे शुरू होंगे और फाइनल मैच शाम 5 बजे होगा । खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 का पहला और दूसरा चरण राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, वहीं तीसरे चरण में वर्गीकृत मैच होंगे, जहां प्रत्येक टीम कम से कम तीन मैच खेलेगी।
कितनी है ईनामी धन राशि?
भारतीय खेल प्राधिकरण ( SAI) ने इस प्रतियोगिता के 3 चरणों के लिए कुल 53.72 लाख रुपये आवंटित किए हैं। इस राशि में 15.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी शामिल है।
ज्यादातर सीनियर वर्ग के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताएं या मैच या टूर्नामेंट आयोजित की जाती हैं, लेकिन जूनियर और सब जूनियर लेवल पर इतने अधिक प्रतियोगिताएं नहीं होती इसलिए इन युवा होते खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिलता लेकिन अब इस तरह के आयोजन एक स्वागत योग्य कदम है.