ट्रैफिक जाम के जंजाल जल्द मिलेगी मुक्ति…जानें कैसे काम करेगी हवा में उड़ने वाली एयर टैक्सी
दिल्ली हो या मुबंई, बड़े शहर से लेकर छोटे कस्बे तक ट्रैफिक जाम एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है. ऐसे में अगर उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हिस्सा बन जाए तो जाम के जंजाल से मुक्ति मिल जाएगी. इस साल के अंत तक या अगले साल यानि 2025 में ये सपना सच होने जा रहा है, आइए जानते हैं कैसे?
रश्मिशंकर
एयर टैक्सी के जरिए अब वो दिन दूर नहीं जब आप उड़ने वाली टैक्सी से एक जगह से दूसरे जगह आसानी से पहुंच जाएंगे। अगर आप भी इस बात से परेशान रहते हैं को ट्रैफिक जाम के कारण मेरी ट्रेन या फ्लाइट न मिस हो जाए तो अब जल्द ही इस परेशानी से निजात मिलेगी।
इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी से मिनटों में होगा घंटों का सफर
ट्रैफिक जाम की वजह से कई बार किसी की फ्लाइट मिस होती है तो किसी की ट्रेन, ऐसे में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी के आ जाने से किसी की ट्रेन या फ्लाइट मिस नहीं होगी क्योंकि एयर टैक्सी में ट्रैफिक का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
‘एयरो इंडिया’ शो में दिखी पहली एयर टैक्सी
हाल ही में बेंगलुरु में हुए ‘एयरो इंडिया’ शो में देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (Electric Air Taxi) का प्रदर्शन किया गया है। फिलहाल अभी ये टैक्सी ट्रायल पर है और उम्मीद है कि बहुत जल्द ये हमारे बीच होगी।
इसमें आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर सत्या चक्रवर्ती की लीडरशिप में एक स्टार्टअप शुरू किया गया है जो ऐसी टैक्सी का निर्माण कर रहा है।
फिलहाल इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का ट्रायल पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि साल 2024 के अंत तक या फिर 2025 के शुरुआत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
क्या होगी एयर टैक्सी की खासियत ?
इस एयर टैक्सी की बहुत सी खासियत हैं. पहले तो इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 200 किमी प्रति घंटे तक की हो सकती है.
इसमें एक ड्राइवर के अलावा 2 लोग जा सकते है। वहीं अगर इसके किराए की बात करें तो ये मौजूदा टैक्सी के किराए से लगभग 2 से 3 गुना ज्यादा होगा।
इसकी मदद से शहर के अंदर लोगों को लाने ले जाने और समान पहुंचाने के लिए सड़क के मुकाबले दस गुना ज्यादा तेजी से काम किया जा सकेगा।
अगर ये टैक्सी भविष्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हिस्सा बनती है तो ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट की दशा और दिशा बदल जाएगी.