साल का आखिरी सूर्यग्रहण है आज…ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम…नहीं तो हो सकता है नुकसान..!!
दिवाली के दूसरे दिन यानि आज इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है. सूर्यग्रहण किसके लिए शुभ होगा किसके लिए अशुभ, यही सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में रहता है. आइए जानते हैं कि सूर्यग्रहण किस समय लगेगा और ग्रहण का दौरान क्या करें, क्या न करें?
सूर्य ग्रहण देश-विदेश के की इलाकों में दिखेगा. मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सूतक लगता है जिसमेें कोई शुभ कार्य और पूजा-पाठ नहीं करते हैं.
क्या होता है सूर्यग्रहण?
जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक या फिर पूरी तरह ढंक देता है. सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती। ऐसी स्थिति में आसमान में जो खगोलीय घटना होती है उसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
जब सूरज आंशिक रूप से जब चंद्रमा ढंकता है तो इसे आंशिक सूर्यग्रहण कहा जाता है। चंद्रमा अगर सूर्य के मध्य भाग को ढंकता है, तो सूर्य एक अंगूठी की तरह दिखने लगता है, जिसे विज्ञान की भाषा में वलयाकार सूर्य ग्रहण 2022 कहते हैं।
किस समय से लग रहा है सूर्यग्रहण?
सूर्यग्रहण आज यानि मंगलवार 25 अक्टूबर को 2022 को शाम 4 बजकर 29 मिनट से लग रहा है। ये लगभग डेढ़ घंटे तक रहेगा। शाम 6 बजकर 9 मिनट तक सूर्य ग्रहण जारी रहेगा। ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें, क्या न करें…
- सूर्य ग्रहण के दौरान कोई शुभ कार्य न करें
- ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए
- सूर्य ग्रहण के दौरान खाना नहीं बनाना और खाना चाहिए
- गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें
- नंगी आंखों से ग्रहण को नहीं देंखे
- सूतक काल प्रभावी रहने पर भगवान का ध्यान करें
- सूतक काल में मंदिर का पट बंद हो जाता है
- सूतक काल में यात्रा करने से परहेज करना चाहिए करें
- सूर्य ग्रहण के दौरान अराध्य देव का मंत्र जाप करें
- सूर्य ग्रहण के बीच गायत्री मंत्र का जाप करें. ये विशेष फलदायी होता है.