आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गॉडफादर Geoffrey Hinton ने दी चेतावनी… इंसानों को भविष्य में होने वाली है भारी परेशानी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने लगभग हर सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. तकनीकि से जहां एक ओर तरक्की आती है तो वहीं दूसरी ओर इसका बुरा असर भी पड़ता है. आइए जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गॉडफादर Geoffrey Hinton ने गूगल से इस्तीफा देते हुए क्यों कहा कि आने वाले दिनों में ये तकनीकि इंसानों के लिए भारी परेशानी पैदा करने वाली है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को सामान्य तरीके से समझें तो इसका मतलब होता है कि मशीनों को इंसानों की तरह काम करने लायक बना देना यानि मशीन में इंसान जैसा दिमाग डालना . इसके बारे में सबसे पहला प्रयास Geoffrey Hinton ने किया था इसीलिए उनको AI का फादर कहा जाता है.
गूगल से Geoffrey Hinton ने दिया इस्तीफा
75 साल के Geoffrey Hinton गूगल के साथ लंबे समय से AI प्रोग्राम पर काम कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने गूगल से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जो कहा वे काफी परेशान करने वाला है.
हिंटन ने AI से जुड़ी रिसर्च करने पर पछतावा जताया है. उन्होंने कहा, भले ही AI चैटबॉट्स अभी ज्यादा बुद्धिमान नहीं है लेेकिन आने वाले समय में ये इंसानी दिमाग से आगे निकल जाएंगे इसके बाद खतरा बढ़ जाएगा
अभी भी GPT-4 जैसे चैटबॉट्स सामान्य ज्ञान में साधारण लोगों से बहुत आगे हैं. जिस तरह से उनकी प्रोग्रेस हो रही है उससे AI बहुत आगे जाएगा जो इंसानों पर भारी पड़ेगा. इसलिए हमें चिंतित होना चाहिए.
हिंटन ने ही ChatGPT जैसे पॉपुलर AI चैटबॉट्स की खोज की थी लेकिन अब वे इसको लेकर पछता रहे हैं.
हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर जैसे होंगे हालात ?
हिंटन ने AI के खतरों को चेतावनी दी है. उनके मुताबिक AI आने वाले समय में इंसानों पर भारी पड़ सकती है, जिसकी वजह से बहुत परेशान करने वाले हालात पैदा हो सकते हैं.
हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर में AI और इंसानों के बीच की धड़ पकड़ को बहुत अच्छे से दिखाया गया है. मूवी में AI को इंसानो के लिए खतरा बनते दिखाया गया था. Geoffrey Hinton की चेतावनी के बाद एक्सपर्ट्स ये मान रहा है कि मूवी में दिखाई गई बातें सच हो सकती हैं.