महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश कीजिए….FD से ज्यादा ब्याज पाइए….स्कीम के बारे में पूरी जानकारी लीजिए
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना महिलाओं को बचत के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद मार्ग स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में इस योजना में निवेश किया और महिलाओं को भी इस योजना में निवेश करने को कहा क्योंकि इसमें FD से ज्यादा ब्याज मिलता है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट भारत सरकार की एक बचत योजना है . केंद्र सरकार महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं लेकर आती रहती है. भारत सरकार ऐसे ऐसे काम करती रहती है जिससे महिलाएं आगे बढ़ कर सभी स्कीमों का फायदा उठा सकें |
भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘ महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट’ में अकाउंट खुलवाया है | स्मृति ईरानी नहीं अकाउंट दिल्ली के मुख्य डाकघर में खुलवाया है | यह कदम इसलिए स्मृति ईरानी ने उठाया की जिससे महिलाएं आगे बढ़कर इस स्कीम का लाभ उठा सकें
क्या है यह महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम?
भारत सरकार की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम है | इसमें 7.5 परसेंट सालाना ब्याज दिया जा रहा है | महिलाएं अपना अकाउंट खुलवा कर कम से कम 1000 का इन्वेस्टमेंट कर सकती हैं और अधिकतम 2 लाख रुपए तक इनवेस्ट कर सकते हैं |
इस स्कीम में आपको 2 साल तक इन्वेस्ट करना है हलांकि आप जरूरत पड़ने पर 2 साल के पहले भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन एकाउंट अकाउंट खुलवाने के 6 महीने के बाद ही आप ऐसा कर सकते हैं वहीं पैसा निकालने पर आपको ब्याज 7.5 परसेंट की जगह 5.5 परसेंट का ब्याज ही मिलेगा | यह बयाज आपको मूलधन पर दिया जाएगा | 1 साल बाद आप इसका 40% हिस्सा निकाल सकते हैं |
बेटी के नाम से भी खुलवा सकते हैं अकाउंट
बहुत से पैरेंट्स अपनी बच्ची की शिक्षा और शादी को लेकर चिंतित रहते हैं| इस स्कीम में इनवेस्ट करके आप इस चिंता से मुक्त हो सकती हैं. अपनी बेटी का अकाउंट इसमें खुलवा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं | इस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में नाबालिग का भी अकाउंट खुल सकता है, उनका नॉमिनी माता-पिता में कोई भी बन सकता है |
कैसे खुलवाएं अकाउंट ?
आप अपना अकाउंट खुलवाने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं | खाता खोलने के लिए आपको इसके फॉर्म के साथ-साथ केवाईसी डॉक्यूमेंट भी जमा करना पड़ेगा | इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड का होना जरूरी है
बहुत सारे लोगों को यह चिंता रहती है क्या इसमें इन्वेस्ट करना उनके भविष्य के लिए सुरक्षित है, क्या उनके पैसे सुरक्षित हैं | इसमें आपको 7.5 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है जो फिक्स डिपाजिट की तुलना से ज्यादा है |
अगर आप FD करते हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई आपको बस 6 परसेंट का बयाज देगा लेकिन इस स्कीम से आप उस 7.5 परसेंट का बयाज मिलेगा |
अनुज सिंह