नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का सरकार का एलान…अब स्टूडेंट्स की पढ़ाई होगी और भी आसान..जानिए डिजिटल लाइब्रेरी कैसे करेगी काम?
कहते हैं पुस्तकें इंसान की सबसे अच्छी मित्र होती हैं. बदलते दौर में पुस्तकों का स्वरूप भी बदला है. अब लोग ऑन-लाइन बुक्स पढ़ते हैं. इस दिशा में सरकार ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का ऐलान किया है, आइए जानते हैं ये लाइब्रेरी कैसे काम करेगी?
रानी
ये दौर डिजिटल इंडिया का है. एजुकेशन सेक्टर में डिजिटिलाइजेशन से छात्रों को काफी फायदा मिल रहा है. न्यू इंडिया के न्यू तस्वीर एजुकेशन सेक्टर में भी देखने को मिल रही है. नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी इस दिशा में एक अच्छा कदम है, आइए जानते हैं कि ये लाइब्रेरी कैसे काम करेगी?
वित्त मंत्री ने बजट में किया था ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बच्चों और नौजवानों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने ये कहा था कि देश के सबी स्कूल और कॉलेजों को इस डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा. इससे बच्चों की किताबों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच बढ़ सकगी. छात्रों को इससे अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त हो सकेगा.
क्या है डिजिटल लाइब्रेरी?
डिजिटल लाइब्रेरी एक ऐसी ऑनलाइन या ई-पुस्तकालय है जिसमें किताबों को इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल फार्मेट में टेक्स्ट फोटो वीडियो और ऑडियो भी शामिल होते हैं. आप डिजिटल लाइब्रेरी को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी की संरचना में एक हाई स्पीड लोकल नेटवर्क रिलेशनल डेटाबेस शामिल होता है जो विभिन्न प्रकार के सर्वर और डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम से अटैच होता है.
कैसे काम करती है डिजिटल लाइब्रेरी?
डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट इनेबल्ड के किसी भी डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है अगर आप चाहेंगे लाइब्रेरी को एक्सेस करना तो जरूरी नहीं है कि आपके पास लैपटॉप या टैब हो तभी आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा कुछ नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने फोन से भी इसको एक्सेस कर सकेंगे.
यह डेटाबेस के मामले में किसी भी फिजिकल लाइब्रेरी से बड़ी होगी इसका स्टोरेज स्पेस लगभग अनलिमिटेड होगा जिसके कारण दुनिया के हर पुस्तक तक बच्चों की पंहुच बढ़ेगी इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी 24×7 एक्सेस की जा सकेगी लाइब्रेरी को कहीं से भी और कभी भी एक्सेस किया जा सकेगा और इसका डेटा लागातार बढता रहेगा डिजिटल लाइब्रेरी का एक फायदा यह भी है कि एक ही किताब को एक साथ कई विधार्थी एक्सेस कर सकेंगे !
पंचायत और वार्ड लेवल से कनेक्ट होगी डिजिटल लाइब्रेरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा था कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से ग्रामीण छात्रों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा क्योंकि इस लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल से कनेक्ट किया जाएगा.
इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि किताबो तक सीमित पंहुच रखने वाले छात्रों को नेशनल लेवल पर किताबें उपलब्ध कराई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी में कोर्स की किताबों के साथ-साथ बच्चों की उम्र के अनुसार और भी उपयोगी किताबें मिलेंगी.
इस डिजिटल लाइब्रेरी में प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में भी किताब आपको मिलेगी सभी उम्र के छात्रों के हिसाब से किताबें उपलब्ध कराई जाएगी इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों के छात्रों को मिलेगा जो गांव में रहकर पढ़ाई करते हैं.