पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बीजेपी का दौड़ने लगा ‘रथ’…त्रिपुरा में माणिक साहा, नागालैंड में नेफ्यू रियो और मेघालय में के संगमा ली सीएम पद की शपथ
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. आम तौर पर हिंदी बेल्ट की पार्टी मानी जाने वाली बीजेपी ने अब त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाई है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में कौन नए मुख्यमंत्री बने हैं?
ऐजेंसियां
पूर्वोत्तर में बीजेपी अब अपनी स्थिति धीरे धीरे मजबूत कर रही है. हाल ही में हुए त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बना पाने में सफल हुई है.
त्रिपुरा-माणिक साहा लगातार दूसरी बार बने सीएम
पेशे से डेंटिस्ट माणिक साहा की गिनती सबसे अमीर नेताओं में से होती है. वे लगातार दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने. उनकी कैबिनेट में बीजेपी के विधायक मंत्री बने। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
लखनऊ में किंग जॉर्ज के मेडिकल कॉलेज से बीडीएस की पढ़ाई करने वाले माणिक साहा एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं वे त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के हेड भी रह चुके हैं.
वे पहले कांग्रेस में रहे हैं. साल 2016 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें बिप्लब देब की जगह सीएम बनाया था वे साल 2020 से 2022 के बीच त्रिपुरा राज्य बीजेपी के भी हेड रहे हैं. इसके अलावा वे राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
वहीं नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने बीजेपी के साथ मिलकर नागालैंड में सरकार बनाई. सीएम के रूप में नेफ्यू रियो ने अपने 11 मंत्रियों के साथ शपथ ली।
नागालैंड में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बाहर हुआ। कोहिमा लोकल ग्राउंड में हुए इस समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसके अलावा आप जनता को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था
नागालैंड के नए सीएम नेफ्यू रियो को प्रभावशाली नेता माना जाता है। उन्होंने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर 1989 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की इसके बाद 2002 में कांग्रेस छोड़कर NPF में शामिल हुए और 2003 में पहली बार सीएम बने फिर 2018 में रियो ने NPF को छोड़कर NDPP ज्वॉइन कर लिया।
NDPP और बीजेपी ने ये विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था जिसमें NDPP ने 16 और बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की. कुछ अन्य दलों के समर्थन से उन्होंने सरकार बना ली.
ये भी पढ़िए- पीएम मोदी शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल
मेघालय-कोनराड के संगमा बने सीएम
वहीं मेघालय में नैशनल पीपुल्स पार्टी यानि एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने. उनके साथ 11 विधायकों ने भी शपथ ली। मेघालय विधानसभा चुनाव में 26 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी एनपीपी बनी है।
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा मौजूद रहे.
नए मुख्यमंत्रियों से उम्मीदें
तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना है. अब देखना होगा कि त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में बनी नई सरकार जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती हैं?