इस योजना में किसानों को मिलती है 90 फीसदी सब्सिडी…जानिए सोलर पंप से बिजली बेचकर कैसे कमाई होगी दोगुनी..!!
रश्मिशंकर
केंद्र सरकार ने उर्जा मंत्रालय द्वारा पीएम कुसुम योजना की शुरुआत 2019 में की थी. पीएम कुसुम योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी में केंद्र और राज्य सरकार का 30-30 प्रतिशत योगदान है। इसके अलावा इतना ही यानि 30% का कर्ज बैंक दे रहे हैं
इस तरह से किसानों को 90% तक सब्सिडी मिलेगी। इसका मतलब ये हुआ कि इसमें सिर्फ 10% ही किसानों का खर्च होता है.
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि किसानों का बिजली और डीजल का खर्च नहीं होता है और बिजली के ऊपर निर्भरता भी कम होती है. इससे खेती की लागत में भी बहुत कमी आती है. इस योजना का लाभ पाने के लिए बिजली विभाग से संपर्क करें।
किसान सोलर पंप से बिजली बेचकर कमाएंगे पैसे
किसान सोलर पंप का उपयोग एक और जहां सिंचाई में करते हैं, वहीं दूसरी तरफ बिजली उत्पादन में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं.
दरअसल इस योजना के तहत बिजली या डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप में बदला जाता है. अगर आपके पास 4-5 एकड़ जमीन है तो सालाना काफी मात्रा में बिजली का उत्पादन करके बिजली कंपनियों को बेंच सकते हैं इससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.
किसानों को कैसे मिलेगा फायदा?
पीएम कुसुम योजना के तहत पहले डीजल से चलने वाले वाटर पंप सेट को बदला जाएगा। इससे डीजल की खपत कम होगी।
इसके बाद सरकार किसानों को उनके खेतों में सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा बनाने की मंजूरी देगी। इस योजना के तहत सरकार किसानों को 10,000 मेगावाट एनर्जी वाले सोलर प्लांट मुहैया कराएगी।
कैसे करें अप्लाई?
पीएम कुसुम योजना के तहत यूपी सरकार किसानों की मुश्किलों का हल करने के लिए यूपी सरकार ने पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सोलर पंप देने का फैसला किया है।
इसके लिए किसानों को सोलर पंप की खरीद और वितरण पर अनुदान दिया जा रहा है। इसका फायदा उठाने के लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
इस योजना के तहत अप्लाई करने के लिए राज्यों की अलग-अलग आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई हैं. अगर आप भी इस योजना के तहत फायदा उठाना चाहते हैं तो आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
साथ ही किसान http://pmkusum.mnre.gov.in पर लॉग इन करके भी जानकारी ले सकते हैं।