कलाकारों-शिल्पकारों के लिए शुरू हुई “पीएम विकास योजना”…जानें कैसे मिलेगी 10 हजार से 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय की लगभग 140 जातिओं को फायदा मिलेगा, आइए जानते हैं इसके लिए आवेदन कैसे करें
दीपा मिश्रा
देश के पारंपरिक कलाकारों और शिल्पकारों के हित के लिए केंद्र सरकार एक अच्छी योजना लेकर आई है. इस योजना का नाम है पीएम विकास योजना जिसे “पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना” के रुप में भी जाना जाता है. इस स्कीम के तहत विश्वकर्मा समुदाय की लगभग 140 जातिओं को फायदा मिलेगा, आइए जानते हैं इसके लिए आवेदन कैसे करें?
बजट में हुई थी घोषणा
“पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना” की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 फरवरी 2023 को बजट पेश करते हुए किया था. इस स्कीम के तहत देश के पारंपरिक कलाकारों और शिल्पकारों के विकास के लिए आर्थिक मदद की जाएगी.
10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत के पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
इस योजना के माध्यम से देश के पारंपरिक कलाकारों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ एमएसएमई सेक्टर का भी हिस्सा बनाया जाएगा। उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रंखला के साथ एकत्रित करते हुए उनके उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने के लिए ट्रेनिंग, फंडिंग दी जाएगी साथ ही तकनीकी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी।
इस योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा. पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों को अपने हुनर को और ज्यादा निखारने के लिए फ्री में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस तरह से वे अपना खुद का रोजगार और कारोबार शुरू कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन ?
•आवेदक विश्वकर्मा समुदाय से होना चाहिए।
•आवेदक को आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
•आधार कार्ड
•पहचान पत्र
•निवास प्रमाण पत्र
•मोबाइल नंबर
•जाति प्रमाणपत्र
•बैंक अकाउंट पासबुक जो की आपके आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए।
•पासपोर्ट साइज फोटो