रेल यात्रियों के लिए ख़ुशख़बरी…इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा…जानिए कैसे उठाएं फायदा..?
अक्सर हर यात्री स्टेशन पर समय से पहले पहुँच जाते हैं या फिर कई बार ट्रेन कई घंटे लेट होती है तो फिर यात्री आराम के पल बितना चाहते हैं तो वे स्लीपिंग पॉड की सुविधा ले सकते हैं, आइए जानते हैं कि कैसे मिलेगी ये सुविधा?
सुज़ैन ख़ान
स्लीपिंग पॉड की सुविधा भारतीय रेलवे उपलब्ध कराने जा रहा है. इसी कोशिश में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में अब यात्रियों को स्लीपिंग पॉड की सुविधा मिलेगी.
अक्सर हर यात्री स्टेशन पर पहले पहुँच जाता है या फिर वह घूम कर स्टेशन पर आता है जिससे कि यात्री काफ़ी थकान महसूस करते है और लोग ऐसा सोचते है कि उन्हें होटल स्टेशन के आस पास ही मिल जाए साथ ही उन्हें स्टेशन आने के टाइम ज़्यादा समय न लगे.
पुरानी दिल्ली स्टेशन में मिलेगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा
रेलवे प्रशासन ने स्लीपिंग पॉड का इंतज़ाम पुरानी दिल्ली स्टेशन में करवाया है. इसकी नींव मुंबई की तर्ज़ पर रखी है. अब यात्रियों को होटलों में ज़्यादा पैसा देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि प्रशासन यात्रियों के लिए ले आया है स्लीपिंग पॉड जैसी सुविधा जो होटलों से कम पैसों में दी जाएगी.
रेलवे प्रशासन की ओर से एक नई सुविधा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन को दी जा रही है इसमें कई अन्य तरीक़ों की सुविधा उपलब्ध है जैसे की आपको इस स्लीपिंग पॉड में इंटरनेट फ़ोन चार्जिंग एक अच्छा बाथरूम और लॉकर रूम में उपलब्ध कराया जाएगा परंतु इन सब सुविधाओं में यात्रियों को खाने की सुविधा नहीं दी गई है.
इसके साथ ही स्लीपिंग पॉड में सिंगल पॉड्स और डबल पॉड्स दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी आपको अपने परिवार के साथ बड़े ही आराम से सो सकेंगे और खाना खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
रेलवे के अधिकारी द्वारा बताया गया है कि स्लीपिंग पॉड बनाने की अनुमति मिल चुकी है जिसकी शुरुआत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही की जाएगी इसके लिए पहले ही टेंडर निकाला जा चुका है.
रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अगर दिल्ली रेलवे स्टेशन के यात्रियों को ये अधिक पसंद आया तो यह सुविधा और भी स्टेशनों को भी उपलब्ध कराई जाएगी. आने वाले समय में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निज़ामुद्दीन, सराय रोहिल्ला, आनंद विहार मे भी यह सुविधा मिल सकती है.