ICAR में निकली एडिटोरियल असिस्टैंट से लेकर वीडियो प्रोड्युसर तक की वैकेंसी…जानिए कैसे करें अप्लाई ..!!
ICAR यानि इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के नई दिल्ली मुख्यालय में युवा प्रोफेशनल्स के लिए कई वैकेंसी निकली है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने देश में हरित क्रांति लाने और उसके बाद कृषि में निरन्तर विकास में अपने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास से अग्रणी भूमिका निभाई है।
भारत वर्ष में बागवानी, मात्स्यिकी और पशु विज्ञान सहित कृषि के क्षेत्र में समन्वयन, मार्गदर्शन और अनुसंधान प्रबन्धन एवं शिक्षा के लिए परिषद सर्वोच्च निकाय है। देश भर में फैले 101 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थानों और 71 कृषि विश्वविद्यालयों सहित यह विश्व में सर्वाधिक विस्तृत राष्ट्रीय कृषि पद्धति है।
युवा प्रोफेशनल्स के लिए ICAR यानि इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के नई दिल्ली मुख्यालय में कई वैकेंसी निकली है. आइए जानते हैं
पोस्ट- यंग प्रोफेशनल (हिंदी संपादकीय़)
योग्यता- एग्रीकल्चर साइंस या जनर्लिज्म एंड मास में पीजी डिप्लोमा या मास्टर डिग्री, टायपिंग, प्रूफ रीडिंग और एडिटिंग का ज्ञान
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
वेतन- 35 हजार महीने
अप्लाई कैसे करें- दिए गए निर्धारित एपलीकेशन फॉर्म को भरकर 20 फरवरी, 2023 तक jobs.dkma@icar.gov.in पर भेज दीजिए
—————————————————-
पोस्ट- यंग प्रोफेशनल एडिट्योरियल असिस्टैंट और कंटेंट राइटर ( अंग्रेजी)
योग्यता- एग्रीकल्चर साइंस या जनर्लिज्म एंड मास में पीजी डिप्लोमा या मास्टर डिग्री, टायपिंग, प्रूफ रीडिंग और एडिटिंग का ज्ञान
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
वेतन- 35 हजार महीने
अप्लाई कैसे करें- वेबसाइट में दिए गए निर्धारित एपलीकेशन फॉर्म को भरकर 20 फरवरी, 2023 तक jobs.dkma@icar.gov.in पर भेज दीजिए
————————————————————————
पोस्ट- यंग प्रोफेशनल ऑडियो प्रोडक्शन / वीडियो प्रोडक्शन
योग्यता- टीवी या फिल्म प्रोडक्शन में डिग्री या डिप्लोमा, एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे एफसीपी या एडोब प्रीमियर की नॉलेज होनी चाहिए
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
वेतन- 35 हजार महीने
अप्लाई कैसे करें- वेबसाइट में दिए गए निर्धारित एपलीकेशन फॉर्म को भरकर 20 फरवरी, 2023 तक jobs.dkma@icar.gov.in पर भेज दीजिए
—————————————————————-
पोस्ट- यंग प्रोफेशनल पब्लिकेशन मैनेजमेंट और प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग
योग्यता- बीबीए या एमबीए या एमसीए
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
वेतन- 35 हजार महीने
अप्लाई कैसे करें- वेबसाइट में दिए गए निर्धारित एपलीकेशन फॉर्म को भरकर 20 फरवरी तक jobs.dkma@icar.gov.in पर भेज दीजिए.
सिलेक्शन प्रॉसेस-
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के 30 अंक, एक्सपीरियंस के 10 अंक, स्किल टेस्ट के 20 अंक और इंटरव्यु के 40 अंक यानि टोटल 100 नंबर्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें.