संसद भवन चाहते हैं घूमना और सदन की कार्यवाही चाहते हैं देखना…तो बस इतना सा काम है करना..!!
अनुज सिंह
हमारे देश को चलाने में सबसे अधिक संसद यानि पार्लियामेंट का योगदान है. अब तो नई बन रही संसद की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. संसद भवन में ही देश के सभी सांसद बैठकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, कई बार तीखी बहस भी होती है. संसद में ही कानून बनते हैं तो ऐसे में क्या कोई देश का नागरिक भी संसद भवन घूम सकता है और सदन की कार्यवाही देख सकता है तो इसका जवाब है हां.
संसद भवन के लिए कैसे मिलेगी एंट्री?
नया संसद भवन एक भव्य रूप है अगर आप भी नए संसद भवन को घूमना चाहते हैं और आपको कंफ्यूजन है कैसे संसद भवन घूमने के लिए पास मिलेगा, बस कुछ स्टेप फॉलो करने के बाद आपको संसद भवन घूमने का पास मिल जाएगा |
संसद भवन घूमने के लिए विजिटर्स पास बनवाना होगा. इसके लिए आप आन-लाइन या आफलाइन आवेदन करना होगा. आन लाइन के लिए लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट www.loksabha.nic.in पर विजिट करना होगा फिर इसमें पब्लिक गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसमें दो तरह के ऑप्शन होंगे
1. पब्लिक गैलरी (सेम डे विजिटर्स कार्ड)
2. पब्लिक गैलरी विजिटर्स कार्ड
आप इन दोनों में से किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं. और आप इसको संसद भवन के रिसेप्शन से भी ऑफलाइन ले सकते हैं.
फार्म में आप जरूरत के सभी विवरण भर दे फॉर्म में नाम, पता, उम्र, अस्थाई पता, आधार कार्ड नबंर जैसे जरूरी डिटेल्स फार्म भरने के बाद इसे अपने इलाके से सांसद से साइन करा लें और फिर संसद के रिसेप्शन पर जमा कर दें
1 पास 4 लोगों के लिए मान्य
फॉर्म भरने के बाद आपको पास इशू हो जाएगा | एक पास पर लगभग 4 लोग घूम सकते हैं | संसद की कार्यवाही देखने से 16 घंटे पहले इसे जमा कर दें जिससे आपको पेग पब्लिक गैलरी पास जारी कर दिया जाएगा |अगर संसद में कोई सदन नहीं चल रहा हो तो आपको वहीं पास जारी हो सकता है.
यह पास सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के लिए जारी होता है | इस तरह से आप देश को चलाने वाली संसद कैसे चलती है, इसकी जानकारी संसद भवन में विजिट करके ले सकते हैं.