दिल्ली के नजफगढ़ में मेट्रो पिलर गिरने के वायरल वीडियो से मेयर निशाने पर आई…जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई ?
कौन बनेगा दिल्ली का मेयर? इस सवाल के जवाब के लिए बीजेपी और 'आप' के बीच दिल्ली विधानसभा से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उठापटक हुई. फाइनली आम आदमी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय बड़ी जीत दर्ज कर दिल्ली की मेयर बन गई, इसके बाद मेयर पर सोशल मीडिया में एक वायरल वीडियो के जरिए निशाना साधा जा रहा है, आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो का सच?
अनुज सिंह
दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी में आम आदमी पार्टी की भारी जीत के बाद, आम आदमी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बड़ी जीत दर्ज कर दिल्ली मेयर की कुर्सी संभाली, लेकिन इसके बाद आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है, सड़क पर खड़ी गाड़ियों के ऊपर ब्रिज का पिलर गिरा हुआ है | इस हादसे में घायल लोगों का भी वीडियो देखा जा रहा है |
वायरल वीडियो में क्या है?
इस वीडियो के द्वारा दावा यह किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के नजफगढ़ का है यहां मेट्रो का काम चल रहा था | इस तरह निर्माणाधीन इन मेट्रो पिलर गिरने की वजह से कई सारे लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं.
वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स से लिखा
एमसीडी चुनाव जीते ही अरविंद केजरीवाल का दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, मेट्रो पिलर गिरने से बड़ा हादसा
नजफगढ़ में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने की वजह से कई लोगों की मौत और घायल लोगों के जिम्मेदार कौन? क्या कोई एक्शन लेगी फ्री वाली सरकार अधिकारियों पर?
वायरल वीडियो की पड़ताल
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए रिसर्च की गई तो पता चला कि यह वीडियो 15 मई 2018 का है | वीडियो में दिखाए गए फुटेज यूपी के वाराणसी का है |
यह निर्माणाधीन ओवरहेड बृज काहे का गिरने की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई, इस मामले में पुलिस ने यूपी ब्रिज कॉर्पोरेशन के 7 इंजीनियर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया था |
ये वीडियो 5 साल पुराना है | इस वीडियो द्वारा दिखाए गए कोई भी हादसा दिल्ली में नहीं हुआ है | इस वीडियो के द्वारा दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और मेयर पर निशाना साधा जा रहा है.
‘वायरल अलर्ट’ में निकला सच
ये वीडियो जो सर्कुलेट किया जा रहा है, वह बनारस का है, वीडियो में दिख रहे घायल लोग भी बनारस के हैं. ये वीडियो बनारस के लिए सही है पर इस वीडियो को दिल्ली के नजफगढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा है जो कि पूरी तरह से गलत है.