मध्यप्रदेश-शिवराज सरकार ने शुरू की लाडली बहन योजना…जानिए सभी वर्ग की महिलाओं को क्या मिलेगा फायदा?
लाडली बहन योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. इस योजना के तहत समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे, आइए जानते हैं कि इसके लिए फॉर्म कब से भरे जाएंगे?
अनुज सिंह
लाडली बहन योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. उन्होंने भोपाल के जंबूरी मैदान में रिमोट के जरिए योजना की शुरूआत की और इसका थीम सॉन्ग लांच किया |
क्या है मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना?
इस योजना के तहत समाज के हर तबके की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे | इसके फॉर्म 25 मार्च से 20 अप्रैल तक भरे जाएंगे | इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा | इस योजना से मुख्यमंत्री महिलाओं को स्वतंत्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं |
योजना की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस योजना का पहला फॉर्म भरा | मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथों से भोपाल की रसूली बेलदार की कविता मस्तेरिया का था | सीएम ने जब कविता से पूछा है कि आपके घर में कोई विधायक – सांसद तो नहीं है जिसके जवाब में कविता ने कहा आप ही हैं, उसके बाद मुख्यमंत्री खुद हंसने लगे
लाडली बहन सेना भी बनाएंगे-सीएम
सीएम ने लाडली बहन योजना लॉन्च के साथ एक और बात कही इसमें उन्होंने कहा – एक लाडली बहन सेना भी बनाएंगे | गड़बड़ करने वाले को ठीक भी कर देंगे |
मुख्यमंत्री ने कहा हमारे यहां बहनों को लक्ष्मी , दुर्गा और सरस्वती मानते हैं | विष्णु जी से पहले लक्ष्मी जी का नाम लेते हैं, श्याम से पहले राधा का नाम लेते हैं ,और राम से पहले सीता मां का नाम लेते हैं |
लेकिन अंग्रेजों के समय हमारे बहन बेटियों को धीरे-धीरे कई भेदभाव का सामना करना पड़ा | मैंने अपने गांव घर में देखा है कि अगर किसी घर में बेटा जन्म ले तो स्वागत किया जाता है मिठाईयां बांटी जाती हैं हवाई फायरिंग की जाती हैं | तो वहीं बेटी अगर जन्म ले ली तो मां की सूरत भी उतर जाती थी | जब मैं यह देख था तो तकलीफ होती थी और पूछता था हे भगवान यह अन्याय क्यों ?
जब बूढ़ी मां ने कहा शादी का इंतजाम तू करेगा..
मैंने कई जगह सुना है कि बेटा बेटी एक है | अपना किस्सा सुनाते हुए कहा कि मै एक जगह भाषण दे रहा था तो वहां भीड़ में एक बूढ़ी मां उठी और कही अगर बेटी आ गई तो उसका शादी का इंतजाम तू करवाएगा |
उसी समय मैंने ठान लिया कि भाषण से काम नहीं चलेगा | और उस समय जब मैं विधायक बना तो अपने साथियों के सहयोग से गरीब बेटियों की शादी करवाने लगा | और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो अपनी पहली योजना कन्या विवाह योजना बनाई |
मुख्यमंत्री ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि एक बार मैं पूरी रात जगा और सुबह 4:00 बजे उठना अपनी पत्नी को यह बताया कि योजना मेरे दिमाग में आई है | सभी बहन ने मुझे भाई मानती हैं, और साल में एक बार पैसा देने से काम नहीं | अगर हम हर महीने बहनों को पैसा देंगे तो कुछ समाधान होगा | वे इस समाज में इज्जत से जी पाएंगे | इसी विचार से बनी लाडली बहन योजना |
यह सिर्फ योजना नहीं बहनों की जिंदगी बचाने के लिए महाअभियान है |
अगर कोई परेशानी हो तो 181 नंबर पर करें फोन
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लिए आपको 1 रुपए भी नहीं देना पड़ेगा | ना ही मूल निवास लगेगा, ना आय प्रमाण पत्र | मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई दलाली करे तो 181 पर फोन कर देना | फॉर्म भरने के लिए गांव, वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे | 1 दिन में 30 फॉर्म भरे जाएंगे |
जब तक पूरे फॉर्म नहीं भरे जाएंगे तब तक शिविर चलता रहेगा | भागा दौड़ी करने की कोई आवश्यकता नहीं है | 25 मार्च आवेदन भरना शुरू होगा और 20 अप्रैल तक भरे जाएंगे | अगर जरूरत पड़ी तो तारीख और आगे बढ़ाई जाएगी | मई के महीने में आवेदन की जांच होगी और जून में पहली किस्त आएगी |
इस योजना के जरिए महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी | महिलाएं स्वतंत्र होकर इस योजना का लाभ उठाएंगे | इस योजना के जरिए मुख्यमंत्री महिलाओं के सशक्तीकरण की बात कह रहे हैं |