आंबेडकर जयंती पर बीजेपी का संकल्प पत्र जारी…लाभार्थी वर्ग से 400 सीट पाने की तैयारी?
आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है. बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी करने के लिए इस दिन को चुना है जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. घोषणा पत्र में लाभार्थी वर्ग को और अधिक लाभ देकर वोट पाने की कोशिश है तो वहीं यूसीसी और वन नेशन-वन इलेक्शन जैसे मुद्दों पर कड़े फैसले लेने का भी ज़िक्र है. आइए जानते हैं कि मोदी की गारंटी वाला संकल्प पत्र क्या 400 सीट दिलाने की गारंटी देगा?
नई दिल्ली, 14 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र संकल्प पत्र के नाम से जारी कर दिया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में स्थित बीजेपी हेड ऑफिस में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण और कई बड़े नेताओं की उपस्थिति में संकल्प पत्र जारी किया.
मोदी की गारंटी नाम से संकल्प पत्र जारी
वैसे तो बीजेपी पिछले कई चुनावों में अपने घोषणा पत्र को‘संकल्प पत्र के नाम से जारी करती रही है. राम मंदिर, धारा 370 जैैसे कई बड़े मुद्दे संकल्प पत्र में होते थे लेकिन अब इन दोनों मुद्दों का समाधान हो गया है तो इस बार यूनीफॉर्म सिविल कोड यानि यूसीसी, वन नेशन-वन इलेक्शन जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार के आने पर कड़ा फैसला लिया जाएगा .
लाभार्थी वर्ग के वोट हुए पक्के?
‘मोदी की गारंटी’ वाले इस संकल्प पत्र में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर पूरा फोकस किया गया है। गरीबों के लिए अगले 5 साल तक फ्री राशन वाली योजना जारी रहेगी तो वहीं आयुष्मान योजना के दायरे में अब सभी वर्ग के बुजुर्गों को लाया जाएगा और इस तरह से बुजुर्गों के 5 लाख तक के इलाज की गारंटी सरकार लेगी
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में मुद्रा योजना के बारे में कहा है कि उनकी सरकार आने पर लोन की अमाउंट को 20 लाख रुपए तक बढ़ाया जाएगा जिसमें कोई भी युवा 20 लाख तक का लोन बेहद कम ब्याजदर में लेकर अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं और इस तरह से वे जॉब सीकर्स की जगह जॉब क्रिएटर्स बनेंगे.
पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाएगी। किसी भी वर्ग का कोई भी बुजुर्ग हो, उसे 5 लाख रुपये तक के फ्री में इलाज की सुविधा मिलेगी।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र बहुत ही शुभ दिन जारी किया गया है क्योंकि आज बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती है तो वहीं आज नवरात्रि का छठा दिन है जिसमें मां कात्यायनी की पूजा करते हैं. मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये भी बेहद सुखद संयोग भी मां दुर्गा का बहुत बड़ा आशीर्वाद है।’
आंबेडकर जयंती के मौके पर बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र जारी करके ये संदेश देने की कोशिश भी की है कि बीजेपी सरकार हर वर्ग के गरीब, शोषत और वंचित लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सरकारी योजनाएं बनाकर ज़मीनी स्तर पर लागू की जाएगी.
राजनीतिक विष्लेषकों के मुताबिक बीजेपी का घोषणा पत्र, लाभार्थी वर्ग के वोट पाने का संकल्प पत्र है इससे उन्हें अपने 400 सीट पाने के लक्ष्य में कितनी सफलता मिलेगी, ये चुनाव के परिणा वाले दिन यानि 4 जून को पता चलेगा.
विकसित भारत बनाने का संकल्प
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी का‘मेनिफेस्टो’ देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प है. विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं – युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान. इन सभी को और अधिक सशक्त करने के लिए हमारी सरकारी काम कर रही है और आगे भी काम करती रहेगी।’’
’घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि बीजेपी जो वादे अपने संकल्प पत्र के जरिए करती है वे पूरा करती है जैसे जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराना हो.’
आपको बता दें कि इस बार के घोषणापत्र का ड्राफ्ट राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यों की एक कमेटी ने तैयार किया था जिसमें आम जनता से भी सुझाव मांगे गए थे।