लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली समेत कई राज्यों में हुआ मतदान…राष्ट्रपति समेत कई VVIPs ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के चरण के लिए दिल्ली समेत 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है. इस फेज़ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ समेत कई VVIPs ने वोटिंग किया.
नई दिल्ली: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में आज छठे चरण का मतदान हुआ. चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना हर नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य और जिम्मेदारी है. अपने इस जिम्मेदारी को देश की प्रथम नागरिक द्रोपदी मुर्मु ने भी निभाया.
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत कई गणमान्य लोगों ने डाला वोट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी करते हुए वोट डाला. वे भी आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगीं और अपना नंबर आने पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला।
वहीं इस चरण में उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति, मुख्य चुनाव आयुक्त, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत कई वीवीआईपी मतदाताओं ने वोटिंग किया. आपको बता दें कि छठे चरण के चुनाव में दिल्ली में आज सभी 7 सीटों के लिए मतदान हुआ।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी वोट डाला. इसके अलावा प्रियंका गांधी और उनके बच्चों ने भी मतदान किया.
ज़रूर पढ़ें- वोट नहीं देने पर पैसे काट लेने वाले मैसेज की सच्चाई
दिल्ली में बदले चुनावी समीकरण
दिल्ली में इस बार के चुनावी समीकरण बदल गए हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है. दिल्ली की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है.
नई दिल्ली से भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने 7 में से 6 सीटों पर टिकट बदल दिया. सबसे दिलचस्प मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के बीच है जो जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं.
यूपी में 15 सीटों के लिए हो रहा है मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज उत्तर प्रदेश की 15 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.. सुल्तानपुर, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, डुमरियागंज, बस्ती, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, जौनपुर, भदोही, लालगंज, मछलीशहर और आजमगढ़ और बलरामपुर की गैंसड़ी सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
वहीं बिहार में 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सिवान, वैशाली, महाराजगंज और गोपालगंज सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
अब आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को होगा और रिजल्ट 4 जून को आएगा.