सावन में भगवान शिव की कैसे करें आराधना….कि पूरी हो जाए आपकी हर मनोकामना…!!
इस साल 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हुआ था जो 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। सावन का चौथा और आखिरी सोमवार 8 अगस्त 2022 को पड़ेगा. इसी दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी का भी व्रत भी किया जाएगा।
सावन के चौथे सोमवार के दिन सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें। सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें।
ये सब न करें
हल्दी ना लगाएं- शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है, इसलिए कभी भी शिव या शिवलिंग को हल्दी नहीं लगानी चाहिए.
शिवलिंग न छुएं- सावन में महिलाओं को शिव की पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. महिलाएं शिवजी की पूजा में जाने-अनजाने शिवलिंग को छू लेती है, इससे बचना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से माता पार्वती नाराज होती है.
तामसिक भोजन न करें- भगवान भोले सादगी के देवता है, सावन के महीने में मांस मदिरा प्याज लहसुन इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. सात्विक भोजन करना चाहिए और सादा जीवन उच्च विचार पर ध्यान देना चाहिए.