MIB Recruitment 2023- पीआईबी में निकली यंग प्रोफेशनल्स की वैकेंसी…50 से 60 हजार होगी सैलरी…ऐसे करें अप्लाई
MIB यानि मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉरमेशन और ब्रॉडकास्टिंग ने प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो में कार्य करने के लिए एक भर्ती विज्ञापन निकाला है. इसके लिए पीआईबी के देशभर में फैले ऑफिस में यंग प्रोफेशनल्स का सिलेक्शन किया जाएगा. इसके लिए क्या है योग्यता और कैसे करना है आवेदन, आइए जानते हैं
MIB Recruitment 2023- सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 33 यंग प्रोफेशनल्स की वैकेंसी निकाली है. इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को 50 से 60 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
संस्थान– प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो ( सूचना प्रसारण मंत्रालय)
पद- यंग प्रोफेशनल्स
पदों की संख्या- 33
पोस्टिंग की जगह- पीआईबी के 18 रीजनल ऑफिस, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, श्रीनगर, चंडीगढ़, गुवाहटी, अहमदाबाद, रायपुर, जयपुर, रांची, पटना, लखनऊ, हैदराबाद, विजयवाड़ा, तिरुवंतपुरम
आवश्यक योग्यता- जनर्लिज्म और मास कम्युनिकेशन, एनिमेशन, ग्राफिक्स, किएटिव रायटिंग, विजुअल कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा, हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा ( जहां से आवेदन कर रहे हैं) का अच्छा ज्ञान
अनुभव- किसी भी मीडिया संस्थान में काम करने का 2 साल का अनुभव
आयु सीमा- अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा का वेटेज 70 प्रतिशत और इंटरव्यु का वेटेज 30 फीसदी रहेगा. इसके आधार पर सिलेक्शन लिस्ट बनाई जाएगी.
लीव पॉलिसी- एक साल में 18 छुट्टियां मिलेंगी
टीए-डीए- ऑफिशियल कार्य हेतु जाने पर टीए डीए देय होगा. सक्षम अधिकारी के अनुमोदन के आधार पर प्रति दिन होटल में रुकने के लिए 2250 रुपए, टैक्सी किराया- 338 रुपए और खाने के लिए अधिकतम 900 रुपए दिए जाएंगे. वहीं इकोनॉमी क्लास से प्लेन या फिर एसी टू टायर ट्रेन से ट्रेवल की सुविधा भी दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें– सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिए गए ऑफिशियल गूगल फॉर्म भरें. इसका आधिकारिक लिंक है
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc9wCYmN54llYAs9HPaHm4Lm13S07OFUThloAgJzd9j_Vg5kw/viewform
लास्ट डेट- 30 सितंबर 2023
इस वैकेंसी से संबंधित किसी भी तरह के स्पष्टीकरण के लिए अंडर सेक्रेटरी मिहिर कुमार झा से फोन नंबर 011-23385586 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा mihir.jha@nic.in पर मेल भी कर सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें