‘मेड इन इंडिया’ के जरिए दिखेगी ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ की कहानी…जानें ‘बाहुबली’ डॉयरेक्टर की क्या है तैयारी
'मेड इन इंडिया' साउथ के बड़े फिल्म मेकर एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म है. बाहुबली और आरआरआर जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली अब इंडियन सिनेमा के फादर दादा साहेब फाल्के पर बायोपिक बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
‘मेड इन इंडिया’ साउथ के सुपर हिट फिल्ममेकर एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म है. इस फिल्म के जरिए वे भारतीय सिनेमा पर बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं.
‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की अपार सफलता के बाद एसएस राजामौली ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है जिसका नाम है ‘मेड इन इंडिया’. इस फिल्म के जरिए एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा की कहानी को ख़ास अंदाज में पेश करने वाले हैं.
एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया में किया एलान
बड़े फिल्ममेकर के रुप में पहचान बना चुके एसएस राजामौली ने ‘मेड इन इंडिया’ फिल्म का एलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया. इससे संबंधित एक वीडियो उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा
जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो इसने मुझे इमोशनली प्रभावित कर दिया, जितना किसी और चीज ने नहीं किया। एक बायोपिक बनाना अपने आप में मुश्किल काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी ज्यादा चैलेंजिंग है। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ ‘मेड इन इंडिया’ प्रेजेंट कर रहा हूं।
कौन होंगे स्टार कास्ट
इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल ये जानकारी मिली है कि इस फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता मिलकर संभालेंगे.
‘मेड इन इंडिया’ फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ होंगे जिन्होंंने इससे पहले फिल्मिस्तान, मित्रों, नोटबुक, जवानी जानेमन जैसी फिल्मों का निर्दशन कर चुके हैं.
कौन है भारतीय सिनेमा के जनक?
भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के को कहा जाता है क्योंकि उन्होंने साल 1913 में राजा हरिश्चंद्र के नाम से पहली फिल्म बनाई थी. उन्होंने अपने करियर में लगभग 30 शॉर्ट मूवीज और 90 से ज्यादा फुल फीचर फिल्मों का निर्माण किया था. भारत सरकार उनके नाम पर हर साल भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले को सम्मानित करती है.
देश में सिनेमा में योगदान के लिए सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के के नाम पर भारत सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाता है. इस साल का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जानी मानी अभिनेत्री रेखा को दिया गया है.