महादेव बेटिंग ऐप केस की ED तेजी से कर रही है जांच…जानें रणबीर कपूर,कपिल शर्मा समेत किन बॉलीवुड सितारों तक पहुंची आंच?
महादेव बेटिंग ऐप मामले की जांच ED कर रही है. इस जांच की आंच बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है. ED ने रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा, हिना ख़ान और हुमा कुरैशी जैसे 17 फिल्मी हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. आखिर क्या है ये पूरा मामला, आइए जानते हैं.
महादेव बेटिंग ऐप मामले में कई फिल्मी सितारे भी फंसते नजर आ रहे हैं. ED इस मामले की तेजी से जांच कर रही है. इसकी आंच बॉलीवुड सितारों तक पहुंच गई है.
ED ने कई स्टार्स को भेजा समन
ED ने सबसे पहले रणबीर कपूर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके लिए उन्होंने अपने वकील के माध्यम से 2 सप्ताह का और समय मांगा है, वहीं अब मशहूर कमेडियन कपिल शर्मा, टीवी एक्ट्रेस हिना खान और अभिनेत्री हुमा कुरैशी को भी समन भेजा है।
ED से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड के लगभग 17 सेलेब्स और 100 से अधिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है. इन लोगों ने महादेप बेटिंग ऐप के विज्ञापनों को एंडोर्स किया था.
ED के मुताबिक लगभग 17 बॉलीवुड सितारे दुबई में हुई सौरभ चंद्राकर की हाई प्रोफाइल शादी में शामिल हुए थे। इस शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इस शादी में नेहा कक्कड़, कपिल शर्मा, नुसरत भरूचा, एली अवराम, सनी लियोनी, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह जैसे सितारे शामिल हुए थे. आरोप है कि इन लोगों ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए लाखों रुपए कैश में लिए थे।
MUST READ: ‘आप’ नेता संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार..जानिए AAP और BJP में कैसे बढ़ी तकरार?
बॉलीवुड तक कैसे पहुंची जांच की आंच ?
महादेव ऐप को गेमिंग ऐप के नाम पर प्रचारित किया है जो दरअसल ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप है. इस ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर है. बताया जाता है कि इस ऐप का बिजनेस हजारों करोड़ का है.
ED महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा है. जांच की आंच बॉलीवुड तक पहुंच गई. ईडी को जांच के दौरान पता चला कि 17 बॉलीवुड हस्तियों समेत 100 सोशल इंफ्लुएंसर्स इस केस में आरोपी है क्योंकि इनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.