शादी का कार्ड है या आधार कार्ड- जानिए अनोखी ख़बर, जो है ज़रा हटकर
लोगों के जीवन में शादी ब्याह बहुत महत्व रखता है. अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए लोग न जाने क्या क्या करते हैं. छत्तीसगढ़ के जशपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड को कुछ इस तरह से छपवाया कि लोगों को कुछ समय नहीं आया कि दरअसल ये आधार कार्ड है या शादी का कार्ड. किस तरह से यह ख़बर, है ज़रा हटकर.. आइए जानते हैं.
शादी का कार्ड बना आधार कार्ड
अक्सर लोग अपनी शादी को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. छत्तीसगढ़ के जसपुर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड को ऐसा डिज़ाइन किया है कि वो चर्चा का विषय बन गया. दरअसल उस व्यक्ति ने हूबहू अपनी शादी के कार्ड, आधार कार्ड की तरह बनवाया. इस तरह से वह व्यक्ति आधार कार्ड के महत्व को उजागर कर रहा है.
सोशल मीडिया पर ये कार्ड वायरल हो गया है और हर कोई दूल्हे की क्रिएटिविटी के बारे में ही बात कर रहा है. जिसकी शादी का ये कार्ड है, वो जशपुर ज़िले के अंकिरा गांव का रहने वाला है.
कार्ड में शादी से जुड़ी हुई सारी बातें लिखी गई हैं. आधार नंबर की जगह लिख दी गई है शादी की तारीख और बारकोड भी दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल अलग तरह के कार्ड पर लोहित सिंह के शादी की जानकारी दी गई है. वे गांव में ही लोकसेवा केंद्र चलाता है.
सुबह से शाम तक बनाते हैं आधार कार्ड
लोहित सिंह नाम का ये शख्स लोगों का आधार कार्ड ही बनाता है. उनके यहां इंटरनेट, प्रिंटिंग, फोटोकॉपी और शादी के कार्ड भी छापे जाते हैं. लोहित ने ये कार्ड लोगों के घर बांटने के लिए नहीं बनवाया है बल्कि सिर्फ डिजिटल इनविटेशन देने के लिए बनवाया है.
इससे पहले भी कुछ शादी के कार्ड सुर्खियों में रहे हैं. इनमें से एक कार्ड में किसान आंदोलन से जुड़ी हुई मांगें लिखी गई थीं. वहीं एक अन्य कार्ड में मेहमानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई थी.