बॉलीवुड की फेमस महिला स्टंट आर्टिस्ट सनोबर पारदीवाला से मुलाक़ात…ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ के लिए कह दी ये बड़ी बात
खतरों की खिलाड़ी है सनोबरपारदी वाला,जानिए इस लेडी आर्टिस्ट ने कैसे किए ऐश्वर्या, कैटरीना के लिए कमाल के स्टंट
एक्शन फिल्में पसंद करने वाले बहतु कम लोग जानते होंगे कि पर्दे पर हो हीरो या हीरोइन खतरनाक स्टंट कर रहे हैं…वो कैसे किया जाता है….कौन करता है… वैसे तो स्टंट फील्ड में पुरुषों का बोलबाला रहा है लेकिन अब महिलाएं भी शानदार कार्य कर रही हैं…आज हम आपको एक ऐसी ही बालीवुड की पहली फीमेल स्टंट आर्टिस्ट सनोबर पारदीवाला से मिलवाएंगे। सनोबरपारदी वाला पहली महिला स्टंट वूमेन है और फिटनेस विशेषज्ञ भी हैं उन्होंने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। “धूम” फिल्म में कैटरीना के लिए किए खतरनाक बाइक स्टंट तो वहीं “रावण” फिल्म में ऐश्वर्या के लिए जबरदस्त स्टंट किए। सनोबर ने कहा कि ये दोनों हेरोइन्स खुद स्टंट परफॉर्म करना चाहती थी लेकिन मेरी परफॉरमेंस देख कर कहा की इससे बेहतर स्टंट कोई कर नहीं सकता है। उन्होने महज 12 वर्ष की उम्र से करियर की शुरुआत की और उसी वर्ष कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल की थी।… .यंग तरंग न्यूज से खास बाचतीत में उन्होंने स्टंट के बारे में बहुत कुछ बताया….पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश
1.स्टंट क्षेत्र में करियर बनाने का एहसास कब हुआ आपके माता-पिता ने आप को कितना प्रोत्साहित किया?
मात्र 12 वर्ष की उम्र में मुझे एहसास हुआ कि मुझे स्टंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए जिसके लिए मेरे माता-पिता ने मुझे काफी प्रोत्साहित भी किया। अपने करियर की शुरुआत ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘और प्यार हो गया” से की थी।
2.स्टंट के क्षेत्र में शुरुआत से लेकर अब तक आप में और स्टंट के क्षेत्र में क्या-क्या परिवर्तन हुए हैं?
मेरे करियर की शुरुआत करने से लेकर अब तक बहुत से बदलाव किए हैं यदि बात करें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की तो सुरक्षा के उद्देश्य से हमारे प्रयोग करने वाले उपकरणों में बदलाव हुआ है जैसे स्टंट के दौरान पहनने वाली जैकेट पहले मोटी हुआ करती थी। परंतु अब वह शरीर से चिपकी हुई होती है जिससे स्टंट करने में बेहद आसानी होती है।
3. पुरुष प्रधान स्टंट इंडस्ट्री होने से आपको अपने करियर के दौरान किन- किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
स्टंट इंडस्ट्री में पुरुषों का बोलबाला होने के बावजूद भी मेरा अनुभव अच्छा रहा और जब पुरुषों के बीच एक महिला निकल कर आती है तो जो इस तरह के खतरनाक स्टंट करती है तो उससे पुरुष थोड़ा घबराते हैं। पर फिर भी मैंने इन सब चीजों को एक प्रारंभिक प्रयास के रूप में देखा और सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ती रही।
4. सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा के लिए क्या स्टैंडर्ड सेफ्टी मैकेनिज्म होना चाहिए?
स्टंट का कैरियर बहुत ही चुनौतियों से भरा है ऐसे में कभी-कभी इंजरी भी हो जाती है जान माल की हानि भी होती है ।इसलिए सुरक्षा के प्रति स्टैंडर्ड सेफ्टी मैकेनिज्म का होना बहुत ही जरूरी है। इसमें बदलाव देखने को भी मिला है पहले के मुताबिक सुरक्षा सबसे निचले पायदान पर थी पर अब सुरक्षा को सबसे पहले पायदान में रखते हुए स्टंट परफॉर्म किए जाते हैं।
5. स्टंट करियर के अलावा क्या एक अन्य विकल्प होना चाहिए?
स्टंट खतरों से परिपूर्ण होता है और स्टंट करने के दौरान कुछ ऐसी चोटें आ जाती हैं जिससे आप दोबारा स्टंट परफॉर्म करने में सक्षम नहीं रह जाते हैं या लंबे वक्त के लिए आपको बेड रेस्ट पर जाना होता है ऐसे में बेहद ही जरूरी है कि अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए स्टंट करियर के साथ-साथ एक अन्य करियर का विकल्प भी होना बेहद ही आवश्यक है।
6. स्टंट करियर बनाने के लिए आप में क्या-क्या गुण और क्षमताएं होनी जरूरी है क्या स्टंट करियर के लिए कोई शिक्षण और ट्रेनिंग संस्थान है?
भारत में अभी तक शिक्षण और ट्रेनिंग संस्थान स्टंट के लिए नहीं बना है ऐसे में बेहद ही जरूरी है कि आप स्वयं को ट्रेनिंग दे। आप अपनी रूचि के अनुसार स्टंट कैटेगरी को चुने और एक स्पेशलिटी जरूर रखें यदि आप कार स्टंट या अंडर वाटर या फिर हथियारों के साथ स्टंट परफॉर्म करना चाहते हैं तो इन कैटेगरी में किसी एक में रुचि बनाकर स्वयं को उस क्षेत्र में ट्रेनिंग दे और बाकियों का भी अध्ययन जारी रखें।
7. स्टंट करियर बनाने के लिए एक व्यक्ति को क्या क्या सीखना जरूरी है?
स्टंट इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए आपको हर कौशल में निपुणता होना जरूरी है एक व्यक्ति को स्टंट करने के लिए स्विमिंग, कराटे, स्कूबाड्राइविंग, पैराग्लाइडिंग, कुंग फू ,किक बॉक्सिंग जैसे आदि कौशल सीखना जरूरी है तभी आप हर स्टंट को परफॉर्म करने में सक्षम हो सकते हैं तथा बिना ट्रेनिंग के लिए सीधा स्टंट परफॉर्म करना बेवकूफी है।
8. कौन सा स्टंट परफॉर्म करना बेहद खतरनाक होता है ?
अपने करियर के दौरान मैंने हर तरह के स्टंट परफॉर्म किए हैं।अंडर वॉटर और हवा में स्टंट करना बहुत ही मुश्किलों से भरा होता है क्योंकि दोनों ही तरह के स्टंट अपने आप में बहुत ही रिस्क से भरे होते हैं ऐसे में आपको 1% भी ऑक्सीजन नहीं मिले तो यह जान भी ले सकता है जिसके लिए एक अच्छी ट्रेनिंग का होना बेहद जरूरी है।
9.क्या स्टंट इंडस्ट्री में भी भुगतान करने में महिला या पुरुष में भेदभाव देखा जाता हैं?
एक महिला स्टंट होने के नाते आपको बता दूं स्टंट इंडस्ट्री में भुगतान आपके टैलेंट पर किया जाता है ना कि आपके महिला या पुरुष होने पर और मैं स्वयं भारत की सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली महिला स्टंट आर्टिस्ट हूं । स्टंट इंडस्ट्री में स्ट्रगलिंग फेज के दौरान भी महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले अधिक भुगतान किया जाता है।
10.स्टंट में करियर बनाने वाले युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगी?
स्टंट में करियर बनाने वाले युवाओं आने से पहले स्वयं को ट्रेन करें और एक अपनी स्पेशलिटी को जरूर पकड़ के रखे। साथ ही साथ स्टंट करियर के अलावा एक अन्य विकल्प को भी जरूर चुनकर रखें और उसमें भी कार्य करते रहें क्योंकि एक उम्र तक ही आप स्टंट कर सकते हैं। वह चाहे पुरुष हो या फिर महिलाएं इसलिए बेहद जरूरी है कि अपने जीवन यापन के लिए एक अन्य विकल्प का होना भी आवश्यक है।