मुरादाबाद में नई अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब की शुरूआत, इस बीमारी की फ्री में होगी जांच
मुरादाबादः रेडक्लिफ ने देश के बड़े बड़े शहरों में अपनी लैब खोलने के बाद उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों की तरफ अपना रूख किया है और इस के अंतर्गत रेडक्लिफ ने मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में अपनी नई अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब की शुरूआत की है।
भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के हिस्से के रूप में, भारत के सबसे तेजी से बढ़ते डायग्नोस्टिक सर्विस प्रदाता ने हाल ही में मुरादाबाद, यूपी में सोनाकपुर परगना, कंठ रोड में अपनी इस नई लैब सुविधा को खोला है।
मुरादाबाद लैब रेडक्लिफ की उत्तर प्रदेश में ये छठी लैब है और इससे पहले अन्य लैब वाराणसी, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, नोएडा में स्थित हैं।
रेडक्लिफ लैब्स की शहर में खुली इस नई लैब की अत्याधुनिक मेडिकल डायग्नोस्टिक टेस्टिंग सर्विसेज के साथ शहर और आसपास के जिलों के निवासियों को भी अपने विभिन्न तरह के टेस्ट करवाने को लेकर व्यापक फायदा होगा।
सितंबर के अंत तक, नई लैब फ्री शुगर टेस्ट की सुविधा प्रदान करेगी और लैब में आने वाले सभी वॉक-इन ग्राहकों के लिए मान्य है।
मुरादाबाद में ये नई लैब लगभग 1800 वर्ग फुट में फैली है और इसमें प्रतिदिन अलग अलग तरह के 500 से अधिक टेस्ट किए जा सकते हैं। लैब सैंपल मिलने के 24 घंटे के अंदर मरीजों को उनकी सभी डायग्नोस्टिक टेस्ट रिपोर्ट भेजती है।
नई सुविधा सेवाएं प्रदान कर रही है और इसमें मरीजों के नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है। कोई भी व्यक्ति वॉक-इन कर सकता है या तुरंत टेस्ट बुक करने के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकता है।
सटीक निदान (डायग्नोसिस) के लिए रेडक्लिफ लैब्स की प्रतिष्ठा के कारण नई लैब में ग्राहकों की अच्छी आमद और उपस्थिति देखी जा रही है।
वेबसाइट या ऐप के माध्यम से लोग आसानी से अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, अपने सैम्पल्स की प्रोसेसिंग की निगरानी कर सकते हैं और रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।