मोटोरोला ने 6000 Mah बैटरी और 50 MP कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन किया लांच…जानिए क्या है इसकी कीमत और फीचर्स ?
मोटोरोला अपना नया 5G फोन इंडियन मार्केट में लेकर आया है. हाल ही में ये फोन लॉन्च हुआ है. लॉन्चिंग से पहले ही मोटोरोला ने इस फोन की स्पेसिफिकेशन को अपनी वेबसाइट पर बताया है. आइए जानते हैं Moto G54 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और इसकी कीमत?
मोटोरोला ने 6 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन G-54 के नाम से लांच कर दिया है. कंपनी का दावा है इस 5G स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स हैं जो लोगों को बेहद पसंद आएंगे.
मोटो G-54 5G फोन के फीचर्स
कंपनी के मुताबिक इस फोन में स्ट्रांग पावर बैकअप है. इसमें 6000Mah की बैटरी है और 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग दी गई है। बहुत कम समय में ये फोन चार्ज हो जाएगा।
मोटो g54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 2400 x 1080 पिक्सल की रेजोल्यूशन मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.3, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।
इस फोन में सिक्योरिटी के भी शानदार फीचर्स हैं. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। सेफ्टी के लिहाज से यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है जो कि वाटर प्रूफ होता है। इसमें Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं जो मूवी देखने या गाने सुनने में नया अनुभव देंगे.
कितनी है मोटो G-54 5G फोन की कीमत?
कंपनी के मुताबिक 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 2 स्मार्ट फोन लॉंच किए गए हैं. पहला फोन जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है उसकी कीमत 14,999 है जबकि दूसरा फोन जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज है उसकी कीमत 18,999 रखी गई हैं।
दोनों तरह के फोन में शानदार फीचर्स हैं जो कि दूसरी कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं. ये फोन फिलहाल Midnight Blue, Mint Green और Pear Blue कलर में उपलब्ध है। भारत में यह फोन बिक्री के लिए 13 सितंबर से Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसमें लॉन्च ऑफर भी है जिसके तहत ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,500 रुपये डिस्काउंट मिलेगा।
पूजा प्रसाद