बदलाव की बयार: कश्मीर में 32 साल बाद सिनेमाघर खुलने से लोगों में उत्साह, जानिए औवैसी ने क्यों भरी ‘आह’?
ऐश्वर्या जौहरी
जम्मू-कश्मीर में 32 सालों से बंद पड़े सिनेमाघर खुलने लगे हैं. दरअसल आतंकियों ने सिनेमाघरों में हमले किए थे इसके बाद 1990 से वहां सिनेमाघर बंद थे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के सोनमर्ग में पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया। इस मल्टीप्लेक्स में करीब 520 सीटों की क्षमता वाले तीन सिनेमाघर होंगे।
साथ ही यहाँ लोगों के लिए स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों वाला एक फूडकोर्ट भी बनाया जाएगा। यहां पर लोग लजीज स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी लेंगे और फिल्म देख कर अपना मनोरंजन भी कर सकेंगे।
ओवैसी की तीखी प्रतिक्रया
AIMMI प्रमुख ओवैसी को कश्मीर में सिनेमाघरों का खोला जाना रास नहीं आया। उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब शोपियां और पुलवामा में सिनेमाहॉल खोले जा रहे हैं तो श्रीनगर की जामा मस्जिद को क्यों बंद रखा जाता है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने औवैसी को दिया करारा जवाब
इस पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके औवैसी को करारा जवाब दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जामिया मस्जिद पूरी तरह से खुली है. मस्जिद को कोविड के बाद केवल तीन मौकों पर जैसे आतंकवादी हमले, कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण शुक्रवार दोपहर की नमाज के लिए अस्थायी रूप से बंद किया गया था. यह फैसला तब लिया गया था जब मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने मस्जिद के अंदर होने वाली किसी भी घटना की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था.
कश्मीर में शूटिंग और फिल्में देखने का सुख
बॉलीवुड के लोगों के लिए कश्मीर हमेशा से शूटिंग की पसंदीदा लोकेशन रही है. यहां पर कश्मीर की कली जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. लेकिन आतंकी गतिविधियों के कारण सब बंद हो गया था
क्यों बंद हुए थे सिनेमाघर?
यहां पर 1980 तक लगभग एक दर्जन सिनेमाहॉल चल रहे थे लेकिन घाटी में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने और आतंकवादियों से लगातार मिलने वाली धमकियों के कारण ये सभी सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे ।
बीच में कई बार इन सिनेमाघरों को खोलने के प्रयास किए गए थे लेकिन आतंकियों ने जब यहाँ के लाल चौक पर स्थित रीगल सिनेमा पर ग्रेनेड हमला किया तो इन सिनेमाघरों को खोलने की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं और तब से बंद पड़े हुए सिनेमाहॉल अब खोले जा रहे हैं।
स्थानीय लोग हुए खुश
कश्मीर में रूपहले पर्दे पर फिल्म देखने का आनंद अब वहां के लोग ले सकेंगे. इससे वे लोग बेहद खुश हैं. लंबे समय से बंद पड़े कश्मीर के सिनेमाहॉल खुलने पर लोगों में खुशी की लहर छा गई।
आमिर खान अभिनीत लाल सिंह चड्ढा की विशेष स्क्रीनिंग के लिए मल्टीप्लेक्स को लोगों के लिए खोला गया. इसके अलावा RRR फिल्म की भी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसे देखने बड़ी संख्या में कश्मीरी लड़कियाँ भी पहुँची।
कौन सी नई फिल्म होगी रिलीज?
30 सितंबर से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत विक्रम वेधा की स्क्रीनिंग के लिए नियमित शो शुरू किए जाएँगे।
फिलहाल यहां पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक तीन शो चलाए जाने की बात कही गई है. बाद में यदि दर्शकों की संख्या बढ़ती है तो इसको और बढ़ाया जा सकता है।