नेशनल हेराल्ड केस…सोनिया और राहुल गांधी कितनी मुश्किलें करेंगे ‘फेस’?
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोनिया गांधी से अब तक 3 दिन में 12 घंटे सवाल हुए थे। 21 जुलाई को 3 घंटे, 26 जुलाई को 6 घंटे और 27 अगस्त को 3 घंटे ED ने पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए गए। ईडी ने राहुल गांधी से भी जून में पांच दिनों में 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल से पूछताछ के बाद ED की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापे मारे थे। कांग्रेस आफिस के साथ सोनिया और राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
नेशनल हेराल्ड केस का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में उठाया था। अगस्त 2014 में ED ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।
वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर केंद्रीय ऐजेंसियों के दुरुपयोग करने और कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है जबकि बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि जांच ऐजेंसियां बिना किसी दबाव के निस्पक्ष तरीके से अपना काम कर रही हैं और इस घोटाले का सच जल्द ही देश के सामने आएगा