NEET 2024: राजस्थान के इस सेंटर पर ‘नीट’ का पेपर हुआ आउट…NTA ने क्लियर किया डाउट?
NEET एग्जाम के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई को देश के 557 शहरों में 4750 एग्जाम सेंटर्स बनाए थे जिसमें से राजस्थान के एक सेंटर पर पेपर लीक की ख़बर आई है. आइए जानते हैं इस पर एनटीए ने इस पर क्या सफाई दी है?
नई दिल्ली. देशभर के हजारो छात्र नीट यानि नेशनल एजिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करते हैं ताकि उनको किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सके. ऐसे में पेपर लीक होने की ख़बर परेशान करने वाली है.
सवाई माधोपुर सेंटर में हंगामा
नीट का पेपर आउट होने की खबर के बाद एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सख्त एक्शन लिया. एनटीए ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि नीट (यूजी) 2024 परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हुआ है.
इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिक सूचना के आधार पर FIR दर्ज करवा दी गई है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एनटीए के मुताबिक ‘सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर दिया गया है. जिस सेंटर पर ये घटना हुई, वहां पर फिर से उसी दिन ये एग्जाम करवाया गया है.
अन्य सेंटर्स पर पर क्या हुआ?
एनटीए के मुताबिक, किसी एक सेंटर पर गड़बड़ी का असर बाकी सेंटर्स पर नहीं पड़ा है. देशभर के अन्य सेंटर्स पर परीक्षा सुचारु रुप से आयोजित हुई है. कहीं से किसी भी तरह की गड़बड़ी की खबर नहीं आई है.