भारतीय मूल के अजय बंगा होंगे वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष…जानिए कैसे होता है अध्यक्ष पद का चुनाव..?
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अजय बंगा को नोमिनेट किया है. भारतीय मूल के अजय बंगा का इस पद के लिए चुना जाना लगभग तय है.आइए जानते हैं कि वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया क्या है?
वर्ल्ड बैंक के अब तक के 13 अध्यक्ष रहे हैं जो सभी अमेरिकी नागरिक रहे हैं। केवल एक अपवाद है और वो है बल्गेरियाई नागरिक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा जो 2019 में विश्व बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष बने थे.
भारतीय मूल के नागरिक अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष
विश्व बैंक में सबसे बड़ा शेयर धारक अमेरिका है. अमेरिका की इस बैंक में सबसे अधिक 16.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा लगभग 15 प्रतिशत से अधिक उसके वोट हैं। इसके अलावा अमेरिका के पास कुछ बदलावों पर वीटो पावर का भी अधिकार है. ये अधिकार सिर्फ अमेरिका को ही है।
भारतीय मूल के अमेरिकी कार्यकारी अजय बंगा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विश्व बैंक का नया अध्यक्ष बनाने के लिए नामित किया है। अमेरिका के पास इतने अधिकारों से लगभग तय है कि अजय बंगा ही विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष बनेंगे.
कौन हैं अजय बंगा?
विश्व बैंक के नए बनने वाले अध्यक्ष अजय बंगा का पूरा नाम अजय पाल सिंह बंगा है. भारत के पुणे शहर में उनका जन्म 10 नवंबर 1959 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है, इसके अलावा वे आईआईएम अहमदाबाद से भी उन्होंने पढ़ाई की है.
उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1981 में नैस्ले कंपनी से की. इसके बाद पेप्सिको, मास्टरकार्ड, जनरल अटलांटिक में भी उच्च पदों में रहे हैं. इसके अलावा साल 2020 में वे इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी चुने गए थे.
कैसे होता है वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष का चुनाव ?
विश्व बैंक के अध्यक्ष पद का चुनाव भारित प्रणाली के आधार पर होता है। इसमें बैंक के सभी सदस्य देश अपने शेयर वोट का प्रयोग करते हैं. शेयर वोट सदस्य देश की ओर से आयोजित बैंक के पूंजी स्टॉक के प्रत्येक हिस्से के लिए एक वोट होता है.
बैंक के अनुसार, “मूल वोट उन वोटों की संख्या होगी जो सभी सदस्यों के बीच समान वितरण से उत्पन्न होते हैं, यह सदस्यों की मतदान शक्ति के कुल योग का 5.55 प्रतिशत है।
अध्यक्ष का चुनाव कार्यकारी निदेशक मंडल की ओर से किया जाता है। कुल मिलाकर 25 कार्यकारी निदेशक हैं इनमें पांच नामांकित और 20 निर्वाचित होते हैं।
एक देश का वित्त मंत्री या केंद्रीय बैंक का प्रमुख विश्व बैंक में एक गवर्नर होता है। कार्यकारी निदेशक गवर्नर की ओर से दिन-प्रतिदिन के मामलों का प्रबंधन करता है। विश्व बैंक के अध्यक्ष पद का चुनाव “पारदर्शी तरीके से योग्यता आधारित प्रक्रिया” पर आधारित होती है.
कार्यकारी निदेशक बाद में तीन नामों को शॉर्टलिस्ट करेंगे और औपचारिक रूप से उनका साक्षात्कार लेंगे। बोर्ड की पुष्टि के बाद अजय बंगा के विश्व बैंक का अध्यक्ष बन जाएंगे। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नियुक्ति मई 2023 में हो सकती है.