NFDC में फिल्म प्रोग्रामर और फैस्टिवल कोआर्डिनेटर की वैकेंसी..ऐसे करें अप्लाई?
NFDC यानि नेशनल फिल्म डिवलेपमेंट कॉर्पोरेशन एक सरकारी संस्थान है. NFDC इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर वैकेंसी निकाली हैं.
NFDC यानि भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम एक केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली एक संस्था है जिसका उद्देश्य देश – विदेश में भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहित करना है। इसकी स्थापन 1975 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है.
एनएफडीसी फिल्मों के निर्माण में आर्थिक सहयोग भी प्रदान करता है. इस संस्था ने अब तक 300 से अधिक फिल्मों के निर्माण में सहयोग प्रदान किया है। इसके अलावा एनएफडीसी इंटरनेशनल फिल्म फैस्टीवल्स का आयोजन भी करता है.
एनएफडीसी ने निकाली कॉन्ट्रैक्चुअल वैकेंसी
एसोसिएट फिल्म प्रोग्रामर के लिए फिल्म स्टडीज या जनर्लिज्य या मास कम्युनिकेशन या इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा के साथ कम से कम 4 साल का फिल्म प्रदर्शन, लेखन या फिल्म समारोह के आयोज से संबंधित अनुभव होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को 70 हजार रुपए का मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा.
फैस्टीवल कोऑर्डिनेटर फिल्म स्टडीज या जनर्लिज्य या मास कम्युनिकेशन या इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा के साथ कम से कम 2 साल का फिल्म प्रदर्शन, लेखन या फिल्म समारोह के आयोज से संबंधित अनुभव होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपए का मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा
कैसे आवेदन करें-
एनएफडीसी की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://nfdcindiant.samarth.edu.in/index.php/site/signup
ज्यादा जानकारी के लिए इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
https://www.nfdcindia.com/pdf/IFFI%202024.pdf
फिल्म बाज़ार में भी निकली वैकेंसी
फिल्म बाज़ार का 18वां संस्करण गोवा में 20 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इसके लिए सीनियर और जूनियर प्रोग्रामर की वैकेंसी अनुबंध के आधार पर निकली है. इसके लिए मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए जबकि सीनियर प्रोग्रामर के लिए 70 हज़ार और जूनियर प्रोग्रामर के लिए 55 हज़ार रु. मासिक दिए जाएंगे.
इसके लिए ऑन लाइन अप्लाई करना है. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.nfdcindia.com/pdf/Film%20Bazaar%202024%20recruitment%20Advertisement1.pdf