राजौरी सेक्टर में आतंकी हमला करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई…जानिए किस संगठन ने ली है हमले की जिम्मेदारी..?
राजौरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए. कल दोपहर में सेना के एक ट्रक में आग लग गई थी, आर्मी ने इसे हादसा बताया था लेकिन शाम को आतंकी हमले की पुष्टि हुई, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. मामले की जांच के लिए NIA की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, आइए जानते हैं कि इस हमले की जिम्मेदारी किस संगठन ने ली है?
21 अप्रैल, एजेंसियां
जम्मू कश्मीर में एक बार आतंकियों ने अपने नापाक इरादे जाहिर किए है. पुंछ इलाके में घात लगाए बैठे आतंकियों ने कायराना हमला दोपहर 2 बजे के आसपास किया. राजौरी सेक्टर के करीब ये हमला उस समय हुआ जब सेना के गाडियां जवानों को लेकर राजौरी-पुंछ पुंछ की तरफ जा रहे थे।
खराब मौसम और तेज बारिश का आतंकियों ने फायदा उठाया और घात लगाकर एक गाड़ी के ऊपर ग्रेनेड फेंके और कई फायर भी किया इससे सेना की गाड़ी में आग लग गई. इंटेलीजेंस ब्यूरो यानि आईबी में इस इलाके में ग्रैनेड हमले का इनपुट जारी किया था.
इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए. शहीदों की पहचान लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, सिपाही सेवक सिंह और हवलदार मनदीप सिंह के रूप में हुई है। इनमें से लांस नायक देबाशीष बसवाल ओडिशा के रहने वाले हैं, जबकि बाकी 4 जवान पंजाब के निवासी हैं.
NIA की टीम घटना स्थल के लिए रवाना
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानि NIA को इस आतंकी हमले की जांच सौंप दी गई है. NIA की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। उधर, आर्मी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बम डिसपोजल स्कॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम भी मौके पर है.
किस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी?
हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद इस संगठन का नाम सामने आया था. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ये संगठन पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही एक ग्रुप है. इस हमले के बाद इस संगठन पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.