NIOS ने निकाली PRO समेत ग्रुप ए, बी, सी लेवल पर वैकेंसी…जानिए कैसे करें अप्लाई?
NIOS यानि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक संस्थान है. यहां पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्तर पर ओपेन स्कूलिंग के तहत पढ़ाई होती है. यहां पर पीआरओ समेत ग्रुप ए बी सी लेवल पर वैकेंसी निकली है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
NIOS जिसे पहले NOS यानि नेशनल ओपेन स्कूल के नाम से जाना जाता था. ये विश्व के सबड़े बड़े ओपेन स्कूल एजुकेशन बोर्ड में से एक है. यहां पर ग्रुप ए,बी व सी के पदों पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकला है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
पद–
कुल पद 62 जिनमें से ग्रुप ए में शामिल हैं डिप्टी डायरेक्टर (एकैडमिक -1) और डिप्टी डायरेक्टर ( कैपेसिटी बिल्डिंग सेल- 1), असिस्टैंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन-2) और एकैडमिक ऑफिसर (4) हैं.
ग्रुप बी में सेक्शन ऑफिसर (2), पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (1), ईडीपी सुपरवाइजर (21), ग्राफिक आर्टिस्ट (1), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-1 शामिल हैं.
ग्रुप सी में असिस्टैंट (4), स्टेनोग्राफर (3), जूनियर असिस्टैंट (10), एमटीएस ( मल्टी टास्किंग स्टाफ-11) शामिल हैं.
इन सभी पदों के लिए योग्यता, उम्र सीमा और अनुभव ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखें.
परीक्षा फीस-
ग्रुप ए के लिए जनरल और ओबीसी के लिए रुपए 1500, एससी और एसटी के लिए 750 रुपए, जबकि ग्रुप बी और सी में जनरल और ओबीसी के लिए 1200 रुपए , एससी और एसटी के लिए 750 रुपए और ग्रुप सी में एससी-एसटी के लिए 500 रुपए देने होंगे. ये फीस ऑनलाइन यानि क्रेडिट, डेबिट और नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा.
कैसे अप्लाई करें?
- किसी भी पद के लिए अप्लाई करने के लिए आपको NIOS के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद वेबसाइट पर दिख रहे ऑफिशियल करियर पेज पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन करें
- इसके बाद Apply Online पर क्लिक करके जो फॉर्म खुलेगा उसे भरें.
- अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 दिंसबर 2023 है तो उससे पहले ही अप्लाई कर दें
- फॉर्म में मांगे गए डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें
- इसके बाद परीक्षा फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें
- फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर रख लें
ज्यादा जानकारी के लिए इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें