Nokia Returns: फैस्टिव सीजन में नोकिया ने धांसू 5G स्मार्टफोन किया लॉंच…फीचर्स और कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप..!!
सुज़ैन ख़ान
हमारे देश में मोबाइल क्रांति के शुरुआती दौर में नोकिया के फोन्स का जलवा हुआ करता था। नोकिया के 3310 ,3315 मॉडल फोन सस्ते, अच्छे और लोकप्रिय होते थे, तभी नोकिया के फोन्स की डिमांड होती थी लेकिन फिर नोकिया ने समय के साथ ख़ुद को नहीं बदला तो मोबाइल मार्केट में पिछड़ गया लेकिन दिवाली जैसे त्योहार के सीजन में नोकिया ने अच्छी वापसी की है, आइए जानते हैं कि नोकिया के इस स्मार्ट फोन की क्या खासियत है, क्या कीमत है?
त्योहारों के सीज़न में कंपनियां दे रही है अपने प्रोडक्ट्स में दमदार ऑफर्स आपका बजट कम है तो Nokia लाया है कम बजट वाला Nokia g-21 स्मार्टफ़ोन. यह ज़बरदस्त ऑफ़र ई-कॉमर्स के वेबसाइट पर दिया जा रहा हैं. किसी भी प्रोडक्ट को ख़रीद सकते हैं साथ ही उसमें आपको मिलेगा बेहतरीन ऑफ़र. चलिए तो अब बात करते हैं ऑफ़र और क़ीमत
कितनी है Nokia G-21 स्मार्टफ़ोन कीमत?
नोकिया 5जी के इस मॉडल G-21 कीमत 14,999 रुपये है लेकिन इसे अमेजॉन पर ऑफर के तहत आप इसे 12,499 में ले सकते हैं. अमेजॉन के ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस फोन को देखा जा सकता है. बैंक ऑफ़र और एक्सचेंज ऑफ़र के तहत यह स्मार्टफ़ोन आपको 899 रुपए तक में मिल सकता है.
सिर्फ़ यही ही नहीं बल्कि इसके साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियाके क्रेडिट कार्ड से ₹1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रहा है. इस डिस्काउंट को पाने के बाद आपको यह स्मार्टफ़ोन कम रुपये में मिलेगा साथ ही इसमें एक्सचेंज ऑफ़र ₹11,650 का मिल रहा है. इस कारण आप इस फ़ोन को सस्ते में ख़रीद सकते है.
क्या है Nokia G-21 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स?
इस स्मार्टफ़ोन में 4GB रैम दिया गया है साथ ही 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. Nokia g-21 स्मार्टफ़ोन में 6.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, और 5050 mAh की बैटरी है साथ ही 18W का चार्जिंग कैपेसिटी है. इसमें चार्जिंग स्पॉट बहुत अच्छी दी गई है जिसे की सिर्फ़ आप एक बार चार्ज करने के बाद तीन दिन तक आसानी से चला सकते हैं.