नवोदय विद्यालय संगठन ने निकाली टीचर्स की वैकेंसी…जानिए कैसे करें अप्लाई ?
नवोदय विद्यालय संगठन की स्थापना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-1986 के तहत हुई थी. इसका उद्देश्य ऐसे आवासीय विद्यालयों की स्थापना का था जो ग्रामीण इलाके के बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा दे सकें. ये विद्यालय अपने इस उद्देश्य में काफी हद तक सफल भी हुए हैं. हाल ही में भोपाल संभाग के लिए TGT और (PGT) की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला है, आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
भोपाल, 22 अप्रैल. नवोदय विद्यालय समिति ने भोपाल क्षेत्र के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है.
आवश्यक योग्यता
TGT के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएट और बीएड की डिग्री होनी चाहिए वहीं PGT के लिए मास्टर्स और बीएड की डिग्री होनी चाहिए. आवासीय विद्यालय में पढ़ाने के एक्सपीरियंस को वरीयता दी जाएगी
आयुसीमा
TGT और PGT के लिए अधिकतम 50 वर्ष तक की आयुसीमा है वहीं नवोदय विद्यालय से रिटायर्ड टीचर्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है। आयु की गणना की तारीख 1 जुलाई 2024 है यानि इस तारीख के आधार पर ही उम्र सीमा का निर्धारण किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई?
अगर आपके पास आवश्यक योग्यता और अनुभव है तो आप 26 अप्रैल, 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.navodaya.gov.in/ पर क्लिक करें। इसके बाद वेबसाइट में दिख रहे वैकेंसी नोटिफिकेशन पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें. फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
ज़रूर पढ़ें- IIMC में जनर्लिज्म पढ़ाने के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
कितनी मिलेगी सैलरी?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, PGT की पोस्ट में सामान्य शहरों के लिए सिलेक्टेड कंडीडेट्स की मंथली सैलरी 35,750 रुपये होगी वहीं ग्रामीण इलाकों के लिए वेतन 42,250 रुपए होगा जबकि TGT की पोस्ट में शहरी क्षेत्रों के लिए 34,125 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 40,625 रुपये सैलरी मिलेगी।
कब होंगे इंटरव्यु?
TGT और PGT की पोस्ट के लिए इंटरव्यु 16 मई को आयोजित होंगे. इसके बाद सिलेक्टेड कंडीडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा