ओडिशा के सरकारी स्कूलों के लिए निकली 20 हजार टीचर्स की वैकेंसी…नहीं लगेगी कोई फीस…ऐसे करें अप्लाई
ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण यानि ओएसईपीए की ओर से 20 हजार टीचर्स की वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकली है. इसके लिए कोई परीक्षा फीस नहीं है. इसके लिए कैसे ऑन-लाइन आवेदन करना है, आइए जानते हैं
ओडिशा के सरकारी स्कूलों में 20 हजार प्राइमरी और जूनियर स्कूलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन से लेकर पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑन-लाइन होगी. इसके लिए किसी भी तरह की परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी.
आवश्यक योग्यता- संबंधित विषय में ग्रेजुएट और बीएड
उम्र सीमा– 18 से 30 साल
सैलरी- 25 हजार से 35,400 रुपये
कैसे करें अप्लाई?
इस शिक्षक भर्ती के लिए जो अधिसूचना जारी हुई है उसके मुताबिक ऑन-लाइन अप्लाई करना है. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है https://osepa.odisha.gov.in/
अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Junior Teacher recruitment 2023 के लिंक पर जाएं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग-इन करके जो नया पेज खुलेगा उसमें मांगी गई पूरी डिटेल्स भरें. फॉर्म भरने के बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें इसके फॉर्म सबमिट करें.
फॉर्म भरने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें जो भविष्य में काम आएंगे.
किसी भी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस शिक्षक भर्ती के लिए सीबीटी यानि कंम्प्युटर बेस्ड टेस्ट में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगा. इस परीक्षा का सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. एग्जाम की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.