भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाई 1-0 की बढ़त…वन डे, टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचा भारत
भारत ने मोहाली में खेले गए वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इसके साथ ही टीम इंडिया क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट यानि वन डे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
भारत वन डे रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच गया है. टीम इंडिया के लिए मोहाली का मैच ऐतिहासिक रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 27 साल बाद शानदार जीत हासिल की.
टीम इंडिया ने बनाई 1-0 की बढ़त
मोहाली में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276 रन बनाए थे. जीत के लिए भारत को 277 रन चाहिए थे, इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 48 ओवर और 4 गेंद ही हासिल कर लिया.
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने शानदार रन बनाए तो मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली. 27 साल बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये जीत मिली. इससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1996 में जीत मिली थी.
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने मोहाली में जैसे ही ऑस्ट्रेलिया को हराया, वैसे ही वनडे रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया. भारत टी 20 और टेस्ट क्रिकेट में पहले से ही नंबर वन के स्थान पर काबिज है. इस तरह से अब भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने की उपलब्धि हासिल कर चुका है.
भारत 116 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग के साथ पहले स्थान पर है तो पाकिस्तान 115 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर है तो वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड 105 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
टी20 में भारतीय टीम ने 264 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है तो इंग्लैंड दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड चौथे और साउथ अफ्रीका पांचवें स्थान पर हैं.
उधर टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम 118 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड तीसरे, साउथ अफ्रीका चौथे और न्यूजीलैंड 5वें स्थान पर है.
एजेंसियां