ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स में फंसकर 42 युवकों ने की आत्महत्या…सिलेब्रेटीज के प्रचार में न करें भरोसा
ऑनलाइन गेमिंग के बहुत से ऐप मार्केट में आ गए हैं. फिल्मों से लेकर क्रिकेट से जुड़े बड़े बड़े सितारे इन ऐप्स का प्रचार करते दिखाई देते हैं. घर बैठे लाखों कमाने के लालच में युवाओं को लत लग जाती है जो उन्हें बर्बाद कर देती है. आइए जानते हैं कि इससे कैसे बचें?
ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स की लत युवाओं को बर्बाद कर रही है. ऑनलाइन गेम्स और ऐप्स का व्यापार खूब फल-फूल रहा है. बड़े बड़े सिलेब्रेटीज इन ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं. घर बैठे लखपति बनने के लालच में युवा इन ऐप्स के झांसे में आ जाते हैं.
ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स की लत
इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल ने जहाँ ज़िन्दगी आसान कर दी है वहीं युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है. 18 से 30 साल के युवक सबसे ज्यादा इन ऑनलाइन गेम्स के झांसे में आ जाते हैं.
खेलकूद कभी अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी माने जाते थे लेकिन ऑन-लाइन के इस युग में बहुत से गेम्स बच्चों और देश के युवा को गलत रास्ते पर ले जाकर उन्हें मानसिक तनाव देने का काम कर रहे हैं.
मोबाइल के बढ़ते प्रयोग ने हमारे सोचने और समझने की शक्ति कम कर दी है ,नए यूज़र्स को ऑनलाइन जुए की ओर आकर्षित करने के लिए शुरूआत में उन्हें फ्री में गेम खेलने की पेशकश की जाती है.
42 युवाओं ने की आत्महत्या
ऐसे ही एक गैंबलिंग गेम से जुड़े जाल में फंसकर तमिलनाडु के 42 युवकों ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि वे कर्ज़े का भार नही सह पाए. आज कल के फिल्मी सितारे, क्रिकेटर्स और इंटरनेट के इन्फ्लुएंसर्स जिन भी एप्प्स का प्रचार करते है युवा उनके पीछे आँख मूंद के चल देता है. ऐसे ही तमाम क्रिकेटर ऑनलाइन जुए का प्रचार करते हैं जिनसे उनके फैंस इन्फ्लुएंस होक इसकी लत लगा बैठते हैं.
एक्सपर्ट्स की माने तो इन एप्पस के प्रचार से हज़ारों लाखों युवा प्रतिदिन अनगिनत धनराशि जुए में लगते हैं और चंद पैसों की चकाचौंध में लाखों गवां बैठते हैं. इन ऑनलाइन जुए के गेम्स में शुरुआत में तो आप कुछ कमा भी लेते है जिससे आपको ये पैसे कमाने का आसान तरीका नज़र आता है फिर आप ज्यादा पैसे लगाने लगते है और अब आपको कोई फ़ायदा नही होता है.
इन गेम्स की लत से आपकी आर्थिक स्तिथि के साथ आपकी मानसिक स्थति भी ख़राब होती है , पैसों के जाने से आप डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. कुछ लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए इसे खेलना शुरू करते हैं और अंत मे अपनी जमा पूंजी तक गवा देते है यहाँ तक लोग कर्ज़ा लेके भी इसमें पैसे लगाते है और आख़िर में कंगाल होकर बैठ जाते हैं.
जुएं गैंबलिंग वाले सभी गेम्स भारत में गैर कानूनी हैं. केंद्र सरकार ने इससे संबंधित एक बिल पेश किया था लेकिन अभी तक ये कानून नहीं बन पाया है ऐसे में इन गेमिंग ऐप्स पर कैसे लगाम लगेगी. ये बड़ा सवाल है.
समृद्धि सिंह