ऑन-लाइन जॉब सर्च करते समय रहें सावधान…जानें साइबर ठग किस तरह से पहुंचा रहे हैं नुकसान?
ऑन-लाइन जॉब पोर्टल में बहुत से लोग अपना बॉयोडाटा अपलोड करते हैं. ऑन-लाइन तरीके से बेरोजगार युवक नौकरी पाने की कोशिश करते हैं लेकिन इसमें सावधानी बरतने की ज़रूरत है क्योंकि चंडीगढ़ के एक युवक से साइबर ठगों ने 6 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसकी साइबर सेल में शिकायत की गई है.
ऑन-लाइन जॉब सर्च पोर्टल के जरिए नौकरी पाने की कोशिश बहुत से बेरोजगार युवा करते हैं लेकिन साइबर ठगों ने अब ऑनलाइन जॉब खोजने वालों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में आपको जागरूक होना बेहद जरूरी है क्योंकि आपकी एक गलती आपका बड़ा नुकसान कर सकती है। चंडीगढ़ के रहने वाले एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.
साइबर ठगों ने 6 लाख रुपए ऐंठे
रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ में रहने वाले नवीन गुप्ता ने एक जॉब सर्च पोर्टल पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था इसके बाद उनके पास एक फोन आया जिसमें कहा गया है कि वह एक कंपनी में जॉब के लिए शॉर्टलिस्ट हो गया है. इस विदेशी कंपनी में नौकरी के लिए जो रिक्रूटमेंट प्रॉसेस है उसके अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. इसके लिए 6500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस लगेगी.
नवीन ने उसकी बात पर भरोसा करते हुए रजिस्ट्रेशन फीस ट्रांसफर कर दी. इसके बाद इंटरव्यु करवाया गया और उसे फर्जी ऑफर लेटर भी दिया गया लेकिन ज्वाइनिंग से पहले डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन, मेडिकल टेस्ट, आईटी ट्रेनिंग इत्यादि के लिए और पैसे मांगे गए जो कि उसने ऑनलाइन तरीके से ट्रांसफर कर दिए.
नवीन के मुताबिक उन्हें 6 लाख रुपये ऐंठ लिए गए हैं। नवीन ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी है. मामले की जांच की जा रही है.
ऑनलाइन जॉब स्कैम से कैसे रहें सावधान?