ऑपरेशन टनल हुआ सफल…17 दिनों से सुरंग में फंसे 41 मजदूर निकले सकुशल…जानें कैसे निकला समस्या का हल?
ऑपरेशन टनल सफल रहा. मजदूरों के लिए मंगलवार की शाम मंगल ही मंगल रही. 41 मजदूर 17 दिनों से टनल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे थे आखिरकार कोशिश कामयाब हुई और सभी श्रमवीरों को शाम 7 बजकर 5 मिनट पर सुरंग से सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एंबुलेंस में सभी को अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उन्हें दो से तीन दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, इसके बाद डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर सभी को उनके घरों में भेजा जाएगा. उत्तराखंड शासन की ओर से बचाए गए सभी मजदूरों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी
ऑपरेशन टनल की सफलता ने पूरे देशवासियों को अच्छी खबर दी है . उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर को हादसा हो गया था जिसमें काम कर रहे 41 मजदूर सुरंग में फंस गए थे।
मामले की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया लेकिन बहुत मुश्किलें आ रही थी. आखिरकार 17 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और सभी मजदूरों को सकुशल सुरंग से बाहर निकाल लिया गया।
बाबा बौखनाग का बनेगा मंदिर- सीएम धामी
उत्तरकाशी की सिलक्यारासुरंग में बाबा बौखनाग का एक अस्थाई मंदिर बनाया गया था. दरअसल स्थानीय लोगों का कहना था कि पहले इस स्थान पर एक मंदिर था जिसे सुरंग बनाने के चलते हटा दिया गया था इससे वे नाराज हो गए और मजदूर संकट में फंस गए
बाबा को मनाने के लिए अस्थाई मंदिर में पूजा पाठ भी होने लगी थी. सीएम धामी ने इस बारे में सोशल मीडिया में लिखा कि बाबा बौखनाग जी की असीम कृपा से ये मिशन कामयाब रहा और अब वहां पर उत्तराखंड सरकार बाबा का भव्य मंदिर बनवाएगी
सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे अभियान की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सभी मजदूरों को 1-1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी और संबंधित कंपनी से अनुरोध किया जाएगा कि इन सभी को 1 महीने की वेतन के साथ छुट्टी दी जाए जिससे ये अपने परिवार के साथ छुट्टी मना सकें क्योंकि ये ज़िंदगी की जंग जीतकर आए हैं और इसका इनाम उन्हें मिलना ही चाहिए
एजेंसियां