ऑस्कर 2024 में भारत की ओर से जाएगी भेजी जाएगी ये फिल्म….कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ ऑस्कर लाएगी ये फिल्म?
ऑस्कर 2024 में एक बार फिर साउथ सिनेमा बॉलीवुड पर भारी पड़ा है. बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड बनाने वाली गदर 2, जवान जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़कर मलयालम फिल्म '2018' भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा जाएगा. ये पहली मलयालम फिल्म है जिसने सबसे जल्दी 200 करोड़ रुपये कमाए.
ऑस्कर 2024 में भारत की ओर से मलयालम फिल्म ‘‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’ भेजी जाएगी. इस बात का एलान फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर कर दिया है.
जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे को उठाती है फिल्म
केरल में साल 2018 में भयानक बाढ़ आई थी. इसी पर आधारित मलयालम फिल्म ‘‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’’ को भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजा जाएगा. टोविनो थॉमस और कुंचको बोबन की मुख्य भूमिकाओं वाली ये फिल्म 2018 में आयी बाढ़ पर आधारित है जिसने केरल में भारी तबाही मचायी थी। 2023 में आयी इस ब्लॉकबास्टर फिल्म में तन्वी राम और अपर्णा बालामुरली ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी हैं।
इस बात की घोषणा सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कसरावल्ली ने की. उन्होंने कहा कि ये जलवायु परिवर्तन जैसे बेहद जरूरी और प्रासंगिक विषय पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया है कि विकास के नाम पर कैसे प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिससे विनाश हो रहा है.
केरल में आई बाढ़ ने हजारों लोगों को विस्थापित किया है. ये फिल्म उनकी परेशानियों को दिखाती है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडियन यानि एफएफआई के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 16 सदस्यीय चयन समिति ने कई फिल्मों को देखा.
इस फिल्म का चयन करने से पहले कमेटी ने द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बापल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) जैसी लगभग 22 फिल्मों को देखा जिसके बाद ये तय किया गया कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म ‘‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’’ को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री होगी.
MUST READ: “पुष्पा 2: द रूल” की रिलीज डेट का ऐलान…बॉक्स ऑफिस में इस बड़ी फिल्म के साथ होगा घमासान
मलयालम में सबसे अधिक कमाई करने वाली बनी ये फिल्म
‘‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’’ फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. लगभग 12 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की. ये फिल्म मलयालम इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इसे बाद में हिंदी में भी रिलीज किया गया था।
ऑस्कर समारोह का आयोजन 10 मार्च, 2024 को किया जाएगा. इस बेहद प्रतिष्ठित समारोह का लाइव प्रसारण दुनियाभर के लगभग 200 देशों में किया जाएगा.
पिछले साल के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर मिला था वहीं गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ को भी डॉक्यूमेंट्री श्रेणी मेंं ऑस्कर मिला था।