अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म बनाने का एलान…अटल जी के रोल में ये एक्टर फूंक देगा जान…!!
दीपा मिश्रा
अटल बिहारी वाजपेयी.. हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन से हर देशवासी को प्रेरणा मिलती है. अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री बने। वे एक ऐसे नेता थे जिनकी विपक्षी दलों के नेता भी सम्मान करते थे.
साल 1994 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी को संयुक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष रखने को भेजा था. अटल जी की लाइफ पर फिल्म बनाने की घोषणा हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर “रवी जादव” हैं।
अटल जी की जयंती पर फिल्म का एलान
25 दिसंबर को पूरा देश अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहा है. इस खास मौके पर पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह जल्द ही अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में नजर आएंगे. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.
खुद पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा
‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तित्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं. स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है.
‘न कभी कहीं डगमगाया, न कभी कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूं, मैं अटल हूं.’ अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का. भावुक हूं. कृतज्ञ हूं.’मैं अटल हूं सिनेमाघरों में, दिसबंर 2023.’
कब रिलीज होगी अटल जी पर बन रही फिल्म?
पंकज त्रिपाठी के ट्वीट से पता चलता है कि ये फिल्म अगले साल यानि दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोशन पोस्टर रिलीज होते ही लोगों में इस फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ गया है। न पाना मुश्किल है. धोती-कुर्ता और प्रोस्थेटिक्स वाली जैकेट में पंकज त्रिपाठी बिल्कुल वाजपेयी जी की तरह नजर आ रहे हैं.
देशप्रेम के प्रतीक थे अटल जी
उनकी लिखी हुई एक कविता है जो कि हमें देश के प्रति अपने कर्तव्य की याद दिलाती है.
ये वंदन की धरती है, ये अभिनंदन की धरती है
ये अर्पण की भूमि है, ये तर्पण की भूमि है
इसकी नदी नदी गंगा है
इसका कंकड़ कंकड़ शंकर है
हम जियेंगे तो भारत के लिए
मरेंगे तो भारत के लिये..!!