देशप्रदेश
पीएम मोदी ने भव्य अंदाज में वाराणसी से भरा नामांकन…इन प्रस्तावकों के जरिए साधे जातीय समीकरण
पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित वाले अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के कई नेताओं ने अपनी मौजूदगी से एकजुटता का संदेश दिया. आइए जानते हैं कि मोदी ने किन प्रस्तावकों के जरिए जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस मौके पर उन्होंने रोड शो किया, मंदिर में दर्शन किए. वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी जबकि रिजल्ट 4 जून को आएगा.
नामांकन से पहले किया पूजन
पीएम नरेंद्र मोदी ने नामाकंन से पहले काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना किया. शुभ मुहुर्त में गंगा सप्तमी के साथ पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है जिस पर पीएम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन करने से पहले मोदी ने नमो घाट तक क्रूज यात्रा भी किया. नामांकन प्रक्रिया के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित और गठबंधन वाले 12 अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की भी मौजूदगी रही.