पीआईबी
देश और दुनिया के सामने गहराता जल संकट एक बहुत बड़ी चुनौती है. इससे निपटने के लिए सरकार जल संरक्षण की दिशा में ध्यान दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जल-जन अभियान की शुरूआत की.
जल सुरक्षा से होगी जीवन रक्षा-पीएम
पूरी दुनिया में पानी की कमी एक गंभीर संकट बनता जा रहा है इससे निपटने के लिए दुनिया भर में नई नई नीतियां बन रही हैं. भारत में भी कैच द रेन जैसी योजनाएं चल रही हैं वहीं अब जल जन अभियान की शुरूआत की गई है. पीएम मोदी ने इस अभियान का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा कि दुनिया भर में सीमित जल संसाधन है.
भारत की विशाल जनसंख्या के कारण जल सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती है इसलिए जन जन का अभियान जल को बचाने के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि जल सुरक्षा से ही जीवन रक्षा होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सिरोही स्थित आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान से ‘जल जन अभियान’ की शुरुआत की इस दौरान इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी मौजूद थे.
जल प्रदूषण का निवारण जरूरी
देश के कई हिस्सों में पीने के साफ पानी का संकट है. प्रदूषित जल से बीमारियां पैदा होती है. इस लिए पानी को प्रदूषण से मुक्त बनाना होगा. ‘जल जन अभियान इस दिशा में लोगों को जागरूक करेगा. पीएम ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में आज देश ‘जल को कल’ के रूप में देख रहा है. उन्होंने जल संरक्षण को बढावा देने वाली पुरानी परम्परा का उल्लेख किया
हम जल को देव की संज्ञा देते हैं। नदियों को मां मानते हैं, जब कोई समाज, प्रकृति से ऐसे भावात्मक सम्बंध जोड लेता है, तो विश्व जिसे सस्टेनेबल डेवलपमेंट कहता है, वह उसकी सहज़ जीवनशैली बन जाती है। इसलिए आज जब भविष्य की चुनौतियों के समाधान खोज रहे हैं तो हमें अतीत की उस चेतना को पुर्नजागरूक करना होगा- नरेंद्री मोदी, प्रधानमंत्री
सरकार चला रही है कई योजनाएं
सरकार नमामि गंगे अभियान चला रही है, इससे गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त किया जा रहा है। ‘वहीं कैच द रेन अभियान भी जल रहा है ताकि गिरता भूजल स्तर को रोका जा सके. इसके अलावा अटल भूजल योजना के माध्यम से भी हजारों ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। पानी बर्बाद न हो, पानी बचाया जा सके इसके लिए जन जल अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा