वॉटर मेट्रो: पटरी पर नहीं अब पानी पर चलेगी मेट्रो…जानिए क्या है इसकी ख़ासियत, कितना है किराया?
वॉटर मेट्रो की शुरूआत केरल के कोच्चि शहर से हो गई है. पीएम मोदी ने अपने केरल दौरे में तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. आइए जानते हैं कि कोच्चि वाटर मेट्रो की क्या खासियत है?
कोच्चि वाटर मेट्रो के रूप में देश को पहली वॉटर मेट्रो मिल गई है. इल प्रोजेक्ट पर लगभग 1,137 करोड़ की लागत आई है. पीएम मोदी ने केरल के अपने दौरे में कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की.
पीएम मोदी ने की केरल की तारीफ
पीएम मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने केरल की तारीफ करते हुए कहा
“केरल सबसे अधिक शिक्षित, सभ्य और समझदार लोगों का प्रदेश है. यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है. केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, वहीं देश की पहली वॉटर मेट्रो भी करेल को मिली है. इसके लिए केरल के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.”
बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खर्च कर रहे हैं 10 लाख करोड़-पीएम
पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सहकारी संघवाद यानि कोऑपरेटिव फेडरलिज्म पर फोकस करती है जिसके तहत राज्यों के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है.
राज्यों का विकास होगा तो देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि शानदार कनेक्टिविटी के लिए रेल, एयर और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत मजबूत किया जा रहा है ताकि विकास की स्पीड और अधिक तेज हो सके इसके लिए हमारी सरकार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रही है.
कोच्चि वॉटर मेट्रो की क्या है ख़ासियत?
देश की पहली वॉटर मेट्रो केरल के कोच्चि शहर को मिली है. ये मेट्रो दरअसल इलेक्ट्रिक बोट्स हैं. फिलहाल कोच्चि में 78 इलेक्ट्रिक नौकाएं शामिल की गई हैं.
पहले चरण में ये मेट्रो व्यित्तला से कक्कनाडा के बीच चलेगी. ये मेट्रो कोच्चि शहर के आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी. ये मेट्रो सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेगी. फिलहालर मेट्रो हर 15 मिनट पर मिलेगी.
पहले चरण में 14 टर्मिनल बनाए गए हैं. इस मेट्रो से यात्रा सुगम और सस्ती होगी, साथ ही समय की भी बचत होगी.
कितना होगा किराया?
वहीं अगर किराए की बात करें तो हाइकोर्ट-वाइपिन रूट पर एक तरफ का किराया 20 रुपये होगा जबकि व्यित्तला-कक्कनाडा रूट पर सिंगल जर्नी टिकट 30 रुपये का होगा वहीं साप्ताहिक, मासिक और तीन महीने का पास भी बनवाया जा सकेगा.
इसके अलावा कोच्चि वन ऐप के जरिए मोबाइल क्यूआर से भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी