मोदी 3.0: PM की नई टीम जिम्मेदारी लेने को तैयार..जानें किसको कौन सा मंत्रालय मिला इस बार?
मोदी 3.0 के तहत नरेंद्र मोदी की सरकार में इस बार 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। बीजेपी ने गृह, रक्षा, विदेश जैसे बड़े मंत्रालय अपने पास रखे हैं. आइए जानते हैं किसको कौन सा मंत्रालय मिला है?
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ लेने के 24 घंटें के अंदर मंत्रियों के पोर्टफोलियो का एलान कर दिया गया है. इस बार नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे सहयोगियों को भी साथ में लेकर सरकार चलानी है क्योंकि बीजेपी के पास केवल 240 सीटें है और इसलिए गठबंधन की सरकार चलाने के लिए सभी सहयोगियों को मंत्रिमंडल में जगह देने की कोशिश की गई है वहीं स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है.
मोदी 3.0- बड़े मंत्रियों के मंत्रालयों में बदलाव नहीं
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, एस जय शंकर, निर्मला सीतारमण के मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, अमित शाह को गृह मंत्रालय, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय, और रेल मंत्रालय एक बार फिर अश्विनी वैष्णव को दिया गया है. इसके अलावा इस बार उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपा गया है.
वहीं जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, धर्मेंद्र मंत्रालय को शिक्षा मंत्रालय, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. अन्यपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और मनसुख मंडाविया को श्रम एवं राजगार मंत्रालय के साथ साथ खेल और युवा मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, एटॉमिक एनर्जी, डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस, अहम नीतिगत मुद्दे और इसके अलावा जो पोर्टफोलियो किसी को नहीं दिए गए हैं वो अपने पास रखे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिला कौन सा मंत्रालय?
मोदी 3.0 में पूर्व मुख्यमंत्रियों को जगह दी गई है. इनमें से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय के साथ साथ पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शहरी विकास मंत्रालय के साथ साथ उर्जा मंत्रालय भी दिया गया है जबकि बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय उद्यम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
मोदी 3.0- कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला
पीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी ने अपनी नई कैबिनेट के साथ आज बैठक की। इस मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी इलाकों में घरों का निर्माण किया जाएगा वहींं किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को जारी करने का फैसला लिया गया.