नई दिल्ली. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की 4 दिन की यात्रा पर आई हैं. आज उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत हुआ जहां पीएम मोदी भी मौजूद रहे. आइए जानते हैं कि भारत और बांग्लादेेश के बीच किन अहम मुद्दों पर समझौते हो सकते हैं?
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का अजमेर जाने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी के साथ आर्थिक और रक्षा क्षेत्र को लेकर कई महत्वपूर्ण समझौते हो सकते हैं।
7 समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और व्यापार को नई दिशा देने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा कुशियारा नदी जल बंटवारे समेत जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान और इंफारमेशन टेक्नोलॉजी समेत 7 समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर के साथ भी उनकी मुलाकात हुई जहां पर दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.
शेख हसीना ने कहा, हमें अपने लोगों की गरीबी हटानी है, उन्हें सशक्त बनाना है इसके लिए हमें अपनी अर्थव्यवस्था को विकसित करना होगा. भारत और बांग्लादेश एक साथ मिलकर काम कर कर रहे हैं, ताकि दक्षिण एशिया में लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।
भारत को बताया विश्वसनीय मित्र
इससे पहले एक भारतीय न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यु में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत उनके ‘ट्रस्टेड एंड टेस्टेड फ्रेंड’. उन्होंने ये भी कहा कि जब भी वे भारत आती हूं, तो उन्हें बेहद खुशी होती है। हम हमेशा अपने मुक्ति संग्राम के दौरान भारत के योगदान को याद करते हैं। हमारे बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, हम एक दूसरे के साथ सहयोग कर रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश ने पिछले कुछ सालों में कई कनेक्टिविटी मॉडल डिवलेप करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही अखौरा-अगरतला रेल लिंक फिर से खुल जाएगा। इसके अलावा अगरतला और चटगांव हवाई मार्ग से जुड़ने की जल्द संभावना है ।