पेंशन की नहीं रहेगी टेंशन: इस सरकारी योजना में करें निवेश, बुढ़ापे में करें ऐश
रश्मि शंकर
रिटायरमेंट के बाद हम में से ऐसा कोई नहीं है जो अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी की इच्छा न रखता हो। ऐसे में हम आपको एक ऐसी योजना बता रहे हैं जिससे आपको बुढ़ापे में पैसे की कोई परेेशानी नहीं रहेगी.
क्या है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ख़ासियत?
इस योजना को 4 मई 2017 को भारत सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों यानि सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था. इस योजना में हर महीने पेंशन की गारंटी होती है और 10 साल बाद पूरे पैसे वापस भी ले सकते हैं.
यह एक पेंशन स्कीम है | इस योजना के अंतर्गत 60 साल के या उससे अधिक वर्ष के सीनियर सिटिज़न मासिक पेंशन का विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो तक 8 % का ब्याज मिलेगा अगर वह वार्षिक पेंशन विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो के लिए 8 .3 % का ब्याज मिलेगा. इस योजना में वरिष्ठ नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलता है.
एलआईसी यानि भारतीय जीवन बीमा निगम इस योजना को चलाती है। इस योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए तय किया है। इसमें आपका मूल धन सुरक्षित रहता है और नियमित अंतराल पर रिटर्न भी मिलता है।
इस योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं। इस योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये है।
कैसे करें अप्लाई?
इस योजना को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से ले सकते हैं। एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं ऑफ लाइन के लिए आपके पास के किसी एलआईसी के ऑफिस में जाकर फॉर्म ले सकते हैं और ज़रूरी कागजात जमा कर के फॉर्म भर सकते हैं.
प्लान चुनने के आधार पर पेंशन की पहली किस्त पॉलिसी होल्डर द्वारा रकम जमा करने के 1 साल, 6 महीने, 3 महीने या एक महीने बाद मिलेगी। निवेश के आधार पर 1000 से लेकर 9250 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलता है. इस योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है।
10 साल बाद पूरी रकम वापस
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 10 साल के लिए है. तबतक आपके जमा पैसों पर मंथली पेंशन मिलती रहेगी. अगर आप 10 साल के पॉलिसी टर्म तक योजना में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका पूरा निवेश वापस हो जाएगा. वैसे योजना शुरू होने के बाद इसमें से कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।